रमकंडा में महाअष्टमी पर उमड़ी भीड़, भंडारे और विजया दशमी पर रावण दहन की तैयारियाँ जोरों पर
रमकंडा: प्रखंड मुख्यालय एवं आसपास के क्षेत्रों में महाअष्टमी के अवसर पर भक्तों की भारी भीड़ देखने को मिली।

श्रद्धालुओं ने मां दुर्गा के महागौरी स्वरूप की विधिपूर्वक पूजा-अर्चना की।

निर्धारित समय पर संधि पूजा हुई और बड़ी संख्या में महिलाएं दीप जलाने पहुंचीं, जिससे मंदिर प्रांगण आकर्षक सजावट और प्रकाश से जगमगा उठा।

रमकंडा के बिचला टोला स्थित नव जीवन संघ पूजा कमेटी द्वारा भव्य भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।

आयोजन समिति के अध्यक्ष अमित कुमार और रामप्रवेश भुईया ने भंडारे कराने वाले श्रवण प्रसाद उर्फ गोरख साव को माता रानी की चुनरी और तस्वीर भेंट की।

इसके अलावा विपिन कुमार को भी सम्मानित किया गया। बिचला टोला में चल रही भगवत कथा में लोगों की भीड़ उमड़ी रही।

इसी बीच, विजया दशमी को लेकर रावण दहन की तैयारियाँ जोरों पर हैं।

रमकंडा हाई स्कूल मैदान में रावण पुतला निर्माण अंतिम चरण में है।


रमकंडा: समाजसेवी ने किया भंडारा का आयोजन, जुलुस में श्रधालुओं को करायी पेयजल की वयवस्था
पुतला बनाने वाले बिट्टू कुमार, राजेश कुमार, छोटू और चंदन सिंह के अनुसार दशमी के दिन भव्य आयोजन किया जाएगा।

इधर झामुमो नेताओं ने बिचला टोला पूजा पंडाल में पहुँचकर सहयोग राशि उपलब्ध कराया।

