अबुआ आवास योजना में गड़बड़ी पर बड़ी कारवाई, इस प्रखंड के कोर्डिनेटर को डीसी ने कर दिया कार्यमुक्त
चैनपुर, पलामू: झारखण्ड सरकार की महत्वकांक्षी अबुआ आवास योजना में अनियमितता की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए पलामू की डीसी समीरा एस ने चैनपुर प्रखंड के आवास योजना के प्रखंड समन्वयक बीरबल कुमार रवि को कार्यमुक्त कर दिया गया.

जानकारी के अनुसार तलैया बभंडी पंचायत के 18 अयोग्य लाभुकों को गलत तरीके से प्रथम क़िस्त की राशी का भुगतान कर दिया गया.

जबकि इस मामले में पंचायत सचिव अमिन हसन ने अयोग्य लाभुक होने की जानकारी आवास समन्वयक को दिया था.

बावजूद इसके आवास समन्वयक ने पंचायत सचिव की बातों को अनसुना करते हुए अयोग्य लाभुक का प्रथम क़िस्त का राशी का भुगतान कर दिया. सचिव ने इसकी लिखित शिकायत डीडीसी से की थी.

साथ ही प्रखंड आवास समन्वयक से डीसी ने सरकार की महत्वकांक्षी योजना प्रधानमंत्री आवास एवं अबुआ आवास का वित्तीय वर्ष

2023-24 व 2025 का निर्धारित लक्ष्य का शत प्रतिशत लाभुकों का निबंधन और जियो टैग एवं लाभुक का प्रथम द्वितीय क़िस्त की राशी स्वीकृति के बारे में

जानकारी वीडियो कोंफ्रेंसिंग एवं व्हात्सप्प के माध्यम से लो गई. लेकिन प्रखंड समन्वयक ने असंतोषजनक जवाब दिया.

इस पर डीसी ने तवरित कारवाई करते हुए प्रखंड समन्वयक को तत्काल प्रभाव से कार्यमुक्त करने का निर्देश दिया.


