चिनिया के जंगल में फांसी पर झूलता मिला 30 वर्षीय युवक का शव, पैर में खून और शव से बदबू, हत्या या आत्महत्या
चिनिया: थाना क्षेत्र के चिरका गांव में शनिवार सुबह उस वक्त सनसनी फैल गई, जब जंगल के भीतर एक 30 वर्षीय युवक का शव महुआ पेड़ पर भगवा गमछी से फांसी के फंदे पर लटकता हुआ मिला।

https://www.facebook.com/share/v/19ukZA7vL4/?mibextid=wwXIfr

मृतक की पहचान संतोष भुइयां 30 वर्ष, पिता सरिखा भुइयां निवासी चिरका गांव के रूप में की गई है।वही आज सुबह करीब 8 बजे कुछ ग्रामीण जंगल में अपने पशुओं के लिए पत्तियां तोड़ने गए, तभी उनकी नजर पेड़ पर झूलते शव पर पड़ी। उन्होंने तुरंत गांव में इसकी सूचना दी, जिसके बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई।

देखते ही देखते सैकड़ों ग्रामीण जंगल में जमा हो गए। करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद शव की पहचान की गई। शव से तेज बदबू आ रही थी, जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि मृत्यु को 4 से 5 दिन बीत चुके थे।

परिजनों ने बताया कि संतोष भुइयां मंगलवार शाम से ही लापता था, और उसकी मानसिक स्थिति कुछ ठीक नहीं थी । काफी खोजबीन के बावजूद उसका कोई सुराग नहीं मिला। पहचान मृतक की भाभी ने कपड़ों और पहनी हुई अंगूठी से की।

ग्रामीणों ने घटना की जानकारी चिनियां थाना प्रभारी अमित कुमार कुमार को दी, तत्पश्चात असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर राधेश्याम कुमार एवं सुखराव उरांव तुरंत पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को पेड़ से उतरवाकर कब्जे में लिया और कागजी कार्रवाई पूरी कर पोस्टमार्टम के लिए गढ़वा सदर अस्पताल भेज दिया है।

घटना को लेकर गांव में तरह-तरह की चर्चाएं चल रही हैं। लोग हत्या या आत्महत्या के बीच उलझे हुए हैं, क्योंकि मृतक के दोनों पैर जमीन से सटे हुए पाए गए और दोनों पैरों में खून के निशान भी मिले हैं। कुछ लोगों के द्वारा यह भी बताया गया कि संतोष काफी अच्छा लड़का था बीते कुछ महीनो से उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी वह बाहर कमाने भी गया था लेकिन घरवालों के द्वारा तुरंत घर बुलाया गया था,

खुथुआ मोड़ पर ट्रेलर हादसे से रंका-गढ़वा रोड घंटों जाम, रमकंडा मार्ग से डायवर्ट हुआ ट्रैफिक
ग्रामीणों के बीच इस रहस्यमयी मौत ने सवालों का तूफान खड़ा कर दिया है, वही इस पर थाना प्रभारी अमित कुमार ने कहा कि थाना क्षेत्र के जंगल से 30 वर्षीय युवक का शव फांसी के फंदे पर झुलता हुआ चिनिया पुलिस के द्वारा बरामद किया गया है


परीजनो के अनुसार मृतक युवक की मानसिक स्थिति कुछ ठीक नहीं थी फिर भी पुलिस हर पहलुओं पर गहनता से जांच करगी

फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहां जा सकता है पुलिस अपने आस्था से इसकी जांच करना शुरू कर दी है

