जंगल से लापता युवक का शव बरामद, वज्रपात से मौत की आशंका
रमकंडा प्रखंड अंतर्गत बिराजपुर गांव निवासी लालजी सिंह के 25 वर्षीय पुत्र गोलेन्द्र सिंह का शव शनिवार को बिराजपुर जंगल से बरामद किया गया। बताया गया कि कुछ दिन पहले गोलेन्द्र अपने पिता के साथ लकड़ी लाने जंगल गया था, इसी दौरान वह जंगल में ही लापता हो गया। परिजनों ने काफी खोजबीन की, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला। शनिवार को ग्रामीणों ने जंगल में एक शव देखा, जिसकी पहचान गोलेन्द्र सिंह के रूप में हुई। घटना की सूचना मिलते ही रमकंडा पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है. ग्रामीणों ने आशंका वयक्त किया है की वज्रपात से उसकी मौत हो गई.
