मझिआंव:मझिआंव थाना क्षेत्र के रपुरा गांव में शनिवार को शुबह में पानी की तलाश में भटककर आये हिरन को कुत्तों के झुंड ने काटकर घायल कर दिया.ग्रामीणों ने जब भागते हिरन एवं पीछे से कुत्तों के झुंड को देखा तो उसे तत्काल बचा लिया और वन विभाग को सूचना दी. साथ ही हिरन का प्राथमिक उपचार किया गया.सूचना मिलने पर भवनाथपुर वन क्षेत्र के वन रक्षी सचित कच्छप, सुनील राय एवं हेमंत कुमार की टीम ने ग्रामीणों से सम्पर्क कर हिरन को अपने कब्जे में ले लिया और हिरन को लेकर भवनाथपुर चले गये. बताया जाता है कि वनरक्षी द्वारा घायल हिरन का इलाज कराया गया लेकिन उसे बचाया नही जा सका.और दफना दिया गया.
क्षेत्र में कुत्तों का आतंक चरम पर
मझिआंव थाना के ग्रामीण क्षेत्रों में इन दिनों जंगली कुत्तों के आने की खबर है.इस सम्बंध में उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय रपुरा के प्राचार्य लव पांडेय ने बताया कि लगभग दस कुत्तों का झुंड हिरन को दौड़ा रहा था. जिसके बाद कुत्तों के झुंड को भगाकर हिरन को बचा लिया गया. उन्होंने बताया कि देखने में वे कुत्ते जंगली प्रतीत हो रहे थे. और पिछले कई माह से इस क्षेत्र में उक्त कुत्तों के झुंड ने अकेली गाय और बछड़ों को अपना निशाना बनाया है. जिसके बाद कई मवेशियों की मौत हो चुकी है.कुत्तों के दहशत के कारण ग्रामीण मवेशियों को अकेला नहीं छोड़कर उन्हें अपने देख रेख में चराते हैं

