केतार :भवनाथपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा प्रभारी डॉ रंजन दास द्वारा केतार प्रखंड के आठ टीकाकरण केंद्रो पर 9 मार्च को विशेष टीकाकरण के लिये स्वास्थ्य कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गई है. इस क्रम में आंगनबाड़ी केंद्र केतार उत्तरी पर एएनएम राजकुमारी, पुराना स्वास्थ्य केंद्र केतार पर अंचला कुमारी एएनएम कोनमंडरा, आंगनबाड़ी केंद्र बेलाबार पर मंजू कुमारी एएनएम परसोडीह, आंगनबाड़ी केंद्र केतरी पर सरोज देवी एएनएम बनखेता, केतार मंदिर के पास बबीता कुमारी एएनएम कधवन, आंगनबाड़ी केंद्र बलिगढ़ पर सुलेखा कुमारी एएनएम मुकुंदपुर, आंगनबाड़ी केंद्र दसीपुर पर भाईलेट एक्का एएनएम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भवनाथपुर, आंगनबाड़ी केंद्र केतार दक्षिणी पर चंचल कुमारी एएनएम अमरोरा को प्रतिनियुक्त किया गया है. इस संबंध में प्रभारी चिकित्सा प्रभारी डॉ रंजन दास ने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भवनाथपुर के अंतर्गत रिक्त पड़े स्वास्थ्य केंद्रो पर उक्त तिथि को विशेष टीकाकरण शिविर लगाकर स्वास्थ्य सहिया के सहयोग से प्रचार प्रसार करके सभी जरूरतमंद शिशुओं का टीकाकरण किया जायेगा.
