शनिवार को भंडरिया प्रखंड के सभागार में जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त गढ़वा शेखर जमुआर एवं पुलिस अधीक्षक गढ़वा दीपक कुमार पांडेय द्वारा रंका अनुमंडल अंतर्गत सभी सेक्टर पदाधिकारी एवं सेक्टर पुलिस पदाधिकारी के साथ लोकसभा आम निर्वाचन 2024 की तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक किया गया.बैठक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा सभी सेक्टर पदाधिकारी एवं सेक्टर पुलिस पदाधिकारी से मतदान केंद्रों पर एएमएफ के तहत दी जाने वाली मूलभूत सुविधाओं की जानकारी ली गई.अधिकांश मतदान केंद्रों पर ए०एम०एफ सुविधा होने की जानकारी सेक्टर पदाधिकारी द्वारा दी गई. कुछ मतदान केंद्र पर बिजली एवं पेयजल की समस्या के मद्देनजर कार्यपालक अभियंता विद्युत एवं पेयजल प्रमंडल को उक्त सुविधाओं को सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया गया.इस दौरान क्षेत्र के अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी से भी जिला निर्वाचन पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा मतदान केंद्रों पर उपलब्ध सुविधाएं एवं सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टिकोण से की गई तैयारी की जानकारी ली गई. इस दौरान मौके पर उक्त पदाधिकारियों के अतिरिक्त सीआरपीएफ के अधिकारी अमरेंद्र कुमार सिंह, उप निर्वाचन पदाधिकारी सुशील कुमार राय, अनुमंडल पदाधिकारी रंका रूद्र प्रताप, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रंका रोहित रंजन सिंह, भूमि सुधार उप समाहर्ता सह नोडल पदाधिकारी स्वीप कोषांग प्रमेश कुशवाहा, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी संजीव कुमार सिंह, जिला शिक्षा पदाधिकारी आकाश कुमार, सिविल सर्जन अशोक कुमार, कार्यपालक अभियंता, पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल, विद्युत प्रमंडल, आरईओ, जिला स्तरीय अन्य पदाधिकारी व कर्मी, प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचल अधिकारी, रंका, भंडरिया एवं बरगढ जेएसएलपीएस के डीपीएम कुमार दास, सेक्टर पदाधिकारी, सेक्टर पुलिस पदाधिकारी, चिकित्सा पदाधिकारी, उक्त प्रखण्डों के अन्य पदाधिकारी एवं कर्मी समेत अन्य लोग उपस्थित थें.

