लापरवाही: रमकंडा में काम करने के बावजूद 15 मनरेगा मजदूरों की हाजरी कर दिया शून्य, प्रखंड कार्यालय का चक्कर लगा रहे लाभुक, कार्यालय से गायब मिले अधिकारी 

लापरवाही: रमकंडा में काम करने के बावजूद 15 मनरेगा मजदूरों की हाजरी कर दिया शून्य, प्रखंड कार्यालय का चक्कर लगा रहे लाभुक, कार्यालय से गायब मिले अधिकारी 

रमकंडा प्रखंड में संचालित मनरेगा की योजनाओं में मनरेगा कर्मियों की लापरवाही बरतने का मामला सामने आया है. इस मामले में मनरेगा योजनाओं के लाभुक मंगलवार को बीडीओ और मनरेगा कर्मियों से मिलकर मामले की शिकायत करने प्रखंड कार्यालय पहुंचे थे. लेकिन किसी सक्षम अधिकारियों के कार्यालय में नहीं रहने के कारण लाभुकों ने शिकायत नहीं की. वहीं समस्याओं का समाधान के बगैर ही उन्हें वापस लौटना पड़ा.

जानकारी के अनुसार रमकंडा प्रखंड के बिराजपुर पंचायत के अधीन बरवा गांव में सुखपाल पन्ना के खेत में बिरसा हरित आम बागवानी योजना की स्वीकृति दी गयी थी. सक्षम अधिकारियों से शिकायत करने प्रखंड कार्यालय पहुंचे लाभुक सुखलाल पन्ना ने बताया की उनके आम बागवानी योजना में 10 मनरेगा मजदूरों ने पिछले छ अगस्त से 12 अगस्त तक काम किया.

बताया की मस्टर रोल संख्या 7755 के ज़रिए इन मजदूरों के काम करने की पुष्टि मुखिया, रोजगार सेवक व पंचायत सचिव ने भी की है. बावजूद मनरेगा कर्मियों की लापरवाही के कारण 10 मजदूरों की जगह महज चार मजदूरों द्वारा योजना में  भुगतान किया जाना सुनिश्चित किया है.

जबकि काम करने के बावजूद छह मजदूरों की हाजरी शून्य कर दिया गया. लाभुक ने बताया की मई महीने में इस योजना की स्वीकृति मिली थी. जिसके बाद इस योजना में काम भी किया गया. लेकिन लापरवाही के कारण अब मजदूरों का भुगतान शून्य होने से मजदूरों को अपने जेब से मजदूरी भुगतान करना पड़ेगा.

सिंचाई कूप योजना में भी बरती लापरवाही

इसी तरह बरवा गांव में बलि लकड़ा के खेत में बिरसा सिंचाई कूप निर्माण योजना की स्वीकृति मिली. शिकायत करने पहुंचे योजना के लाभुक बली लकड़ा ने बताया की इस योजना में मस्टर रोल 7760 के ज़रिए छह से 12 अगस्त तक 10 मनरेगा मजदूरों ने काम किया. इन मजदूरों के काम करने की पुष्टि करते हुए रोजगार सेवक, पंचायत सचिव व मुखिया ने उक्त मस्टर रोल पर हस्ताक्षर भी किया.

इसके बावजूद मनरेगा कर्मियों की लापरवाही के कारण इसमें भी नौ मजदूरों की हाजरी शून्य कर दिया गया. वहीं मात्र एक मजदूर का ही भुगतान करना सुनिश्चित किया गया है. लाभुक ने बताया की अधिकारियों की लापरवाही के कारण अब उन्हें नौ मजदूरों का मजदूरी उन्हें अपनी जेब से देना पड़ेगा.

सक्षम कर्मियों ने काम करने की पुष्टि की, बावजूद हाजरी शून्य

इस मामले में दिलचस्प है की बरवा गांव के इन दो योजनाओं में मस्टर रोल संख्या 7755 व 7760 के ज़रिए जिन मजदूरों ने काम किया. उन्ही मजदूरों के काम करने की पुष्टि करते हुए सक्षम कर्मी रोजगार सेवक, पंचायत सचिव, मुखिया व प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी ने भी मस्टर रोल पर हस्ताक्षर किया. लेकिन भुगतान की प्रक्रिया पूरी करने के लिए कर्मियों की लापरवाही से इन दो योजनाओं में 15 मजदूरों की हाजरी शून्य कर दिया गया.

ऐसे में काम करने के बावजूद इन 15 मजदूरों के खाते में मजदूरी भुगतान नहीं हो पायेगा. लाभुकों ने बताया की इस मामले को लेकर मंगलवार को बीडीओ व मनरेगा के अन्य अधिकारीयों के पास शिकायत करने प्रखंड कार्यालय पहुंचे. लेकिन कोई भी सक्षम पदाधिकारी नहीं मिला. करीब चार बजे तक दोनों लाभुक अधिकारीयों का इंतजार करते रहें.

Mukesh Tiwari
Author: Mukesh Tiwari

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

error: Content is protected !!