रमकंडा: मंगराही गांव में गणेश पूजा पर भक्ति जागरण, रातभर भक्ति गीतों पर झूमते रहे श्रद्धालु
रमकंडा। प्रखंड क्षेत्र के मंगराही गांव में गणेश पूजा के अवसर पर बुधवार की रात भव्य भक्ति जागरण कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथियों ने फीता काटकर किया।

इस अवसर पर यूपी से आई प्रसिद्ध लहरी म्यूजिकल टीम ने एक से बढ़कर एक भक्ति गीत, जागरण और झांकियों की प्रस्तुति दी। कलाकारों ने गणपति वंदना, देवी-देवताओं की स्तुति और सांस्कृतिक लोकगीतों से उपस्थित श्रद्धालुओं को देर रात तक मंत्रमुग्ध कर दिया।

भक्ति गीतों की मधुर धुनों पर लोग देर रात तक झूमते और नृत्य करते नजर आए। आयोजन स्थल को आकर्षक रोशनी और रंग-बिरंगी सजावट से सजाया गया था, जिससे पूरा माहौल भक्तिमय और मनमोहक बन गया।

मुख्य अतिथियों ने अपने संबोधन में कहा कि गणेश पूजा केवल धार्मिक आयोजन नहीं, बल्कि समाज को जोड़ने और संस्कृति को संरक्षित करने का माध्यम है। ऐसे आयोजन युवाओं में सकारात्मक ऊर्जा भरते हैं और उन्हें परंपरा से जोड़ते हैं।

कार्यक्रम का समापन गुरुवार सुबह करीब 6 बजे हुआ।

गढ़वा पलामू लातेहार की टॉप ख़बरें click here
