सोहन मेला के अवसर पर आयोजित होगा दोगोला कार्यक्रम, प्रसिद्ध कलाकार प्रद्युम्न परदेशी एवं रोशन राज एवं उनकी टीम के बीच जोरदार मुकाबला होगा

रमकंडा: प्रखण्ड के चपरी गांव में सोहन मेला के अवसर पर बुधवार की रात्रि 15 मई को दुगोला कार्यक्रम का आयोजन किया गया।इसकी जानकारी देते हुए कमेटी के लोगों ने बताया कि सोहन मेला के अवसर पर दुगोला कार्यक्रम का आयोजन रखा गया हैं।कार्यक्रम में बिहार के प्रसिद्ध कलाकार प्रद्युम्न परदेशी एवं रोशन राज एवं उनकी टीम के बीच जोरदार मुकाबला होगा।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सूबे के पेयजल मंत्री मिथलेश कुमार ठाकुर एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में झामुमो जिला उपाध्यक्ष नितेश कुमार सिंह शामिल होंगे।इसके अलावे इस कार्यक्रम में सफल में बनाने में कमेटी के लोग लगे हुए है।

14 मई: झारखंड की मुख्य खबरें: click here












