खरौंधी।खरौंधी थाना क्षेत्र के करिवाडीह पंचायत के हुसरू गांव निवासी सुनील सिंह पिता रघुनाथ सिंह के मकान में अचानक आग लगने से मकान सहित घर में रखा सारा सामान पूर्ण रूप से जलकर नष्ट हो गया. भुक्तभोगी सुनील सिंह ने बताया कि आग कैसे लगी पता नहीं चल पाया.अचानक आग की लपटें तेज हुई तब पता चला. गांव के सभी लोग तबतक बचाव के लिए भरपूर कोशिश किए फिर भी घर एवं घर मे रखा सारा सामान, नगदी आदि पूर्ण रूप से जलकर खत्म हो गया. अब मेरे पास कुछ भी नही बचा है. उन्होंने प्रशासन से मुआवजा देने की मांग की है. मौके पर संजय ठाकुर, रामकेश ठाकुर,बालेश्वर ठाकुर,मुरारी ठाकुर, नगीना ठाकुर, महेंद्र ठाकुर, परमानंद ठाकुर,जीतू सिंह, लक्ष्मण सिंह, सुखारी सिंह, रूपेश सिंह,अनिल सिंह, देव कुमार चौधरी, फिरंगी यादव सहित सैकड़ों ग्रामीणों ने आग पर काबू पाने की कोशिश किया फिर भी आग पर काबू नहीं पा सके.

