गिनने के लिए मंगाई गई है मशीन, रांची में आज फिर शुरू हुई ईडी की कार्रवाई, बिल्डर राजू सिंह के घर मिला कैश
रांची: सोमवार को मंत्री आलमगीर आलम के पीएस के नौकर के घर से करोड़ों रुपए कैश मिलने के बाद मंगलवार की सुबह रांची में आज एक बार फिर प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी की टीम रांची के सात अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर रही है.
बताया जा रहा है कि यह छापेमारी सुबह पांच बजे से ही चल रही है. इस छापेमारी के दायरे में बिल्डर और कॉन्ट्रैक्टर आए हैं. डोरंडा इलाके में रहने वाले कॉन्ट्रैक्टर राजू सिंह के ठिकाने पर भी रेड पड़ी है.
मिली जानकारी के मुताबिक, डोरंडा के कॉन्ट्रैक्टर राजू सिंह के यहां से ED ने बड़ी मात्रा में कैश बरामद की है. जिसकी गिनती की जा रही है. आशंका है कि यहां भी करोड़ों रुपए हैं. नोटों की गिनती के लिए तीन मशीन मंगाए गए हैं. आज की छापेमारी को भी ED की बड़ी कार्रवाई के रूप में देखा जा रहा है.