रांची में मंत्री के निजी सचिव के नौकर के घर से ED ने बरामद किए 25 करोड़..

 झारखंड के मंत्री आलमगीर आलम के निजी सचिव के नौकर के घर से ईडी को मिला 25 करोड़ कैश
रांची: प्रवर्तन निदेशालय यानी (ईडी) की टीम ने रांची में सोमवार की सुबह छापेमारी अभियान शुरू किया है. इस छापेमरी में ईडी की टीम ने 25 करोड़ कैश बरामद किया है. गिरफ्तार हुए इंजीनियर वीरेंद्र राम के मामले में झारखंड के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम के निजी सचिव संजीव लाल के घरेलू नौकर के घर से इतनी बड़ी रकम मिला है. उल्लेखनीय है कि ईडी ने झारखंड ग्रामीण विकास विभाग के मुख्य अभियंता वीरेंद्र राम को फरवरी 2023 में कुछ योजनाओं के क्रियान्वयन में कथित अनियमितताओं से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार किया था.

नौ ठिकानों पर सुबह से ईडी की छापेमारी शुरू

रांची के सेल सिटी समेत कुल नौ ठिकानों पर ईडी की टीम छापेमारी कर रही है. सोमवार की सुबह ईडी की टीम ने सेल सिटी में पथ निर्माण विभाग के इंजीनियर विकास कुमार के ठिकाने की तलाशी ले रही है. वहीं ईडी की दूसरी टीम बरियातू, मोरहाबादी और बोड़िया इलाके में छापेमारी कर रही है. जेल में बंद इंजीनियर वीरेंद्र राम से जुड़े मामले को लेकर ईडी की टीम ने यह कार्रवाई कर रही है. जानकारी के अनुसार, जिन लोगों के यहां ईडी की रेड की जा रही है, उनमें कुछ राजनेता और अधिकारी शामिल हैं.source link

06 मई 2024- झारखंड की मुख्य खबरें- यहां क्लिक करें

Mukesh Tiwari
Author: Mukesh Tiwari

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

error: Content is protected !!