रमकंडा में धूमधाम से ईद मिलादुन्न नबी का त्योहार समपन्न

रमकंडा में धूमधाम से ईद मिलादुन्न नबी का त्योहार समपन्न

रमकंडा: ईद मिलादुन्नबी के अवसर पर शुक्रवार सुबह रमकंडा प्रखंड मुख्यालय के बिचला टोला स्थित मस्जिद से जुलूस-ए-मोहम्मदी बड़े ही उत्साह और धार्मिक श्रद्धा के साथ निकाला गया। सुबह करीब 10 बजे शुरू हुए इस जुलूस में मुस्लिम समुदाय के लोग भारी संख्या में शामिल हुए।

हाथों में तिरंगा और धार्मिक झंडे थामे लोग नारे लगाते हुए पूरे क्षेत्र का भ्रमण करते रहे। जुलूस प्रखंड मुख्यालय के पुराने थाना मोड़ से होते हुए पुनः मस्जिद पहुंचकर संपन्न हुआ।

मस्जिद में लोगों ने अमन-चैन और खुशहाली की दुआ मांगी।

जुलूस में शामिल बच्चों और युवाओं में विशेष जोश देखने को मिला। छोटे-छोटे बच्चे भी हाथों में झंडे लिए चल रहे थे, जिससे पूरे माहौल में रौनक बढ़ गई।

महिलाओं ने भी घरों से निकलकर जुलूस में शामिल लोगों का स्वागत किया। प्रशासन की ओर से शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए थे। जगह-जगह पुलिस बल तैनात रहा, जिससे कार्यक्रम शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ।

उधर, रमकंडा प्रखंड के मुङखुड़ गांव में भी मस्जिद से जुलूस-ए-मोहम्मदी निकाला गया, जिसमें काफी संख्या में ग्रामीणों ने भाग लिया।

मौके पर ताहिर अंसारी सहित कई स्थानीय लोग मौजूद रहे और आपसी भाईचारे का संदेश दिया। इस मौके पर पूरे क्षेत्र में गंगा-जमुनी तहजीब की झलक साफ देखने को मिली।

Mukesh Tiwari
Author: Mukesh Tiwari

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

error: Content is protected !!