रंका: विद्युत विभाग की टीम ने बुधवार को रंका प्रखंड के गासेदाग, गौड़गड़ा व चटकमान गांव में छापेमारी अभियान चलाया. इस छापेमारी अभियान में बिजली चोरी करते हुए आठ लोगों को विभाग ने पकड़ा. वहीं रंका थाने में इन लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करायी. इनमें गासेदाग गांव निवासी अंजनी कुमार, महेद्र सिंह, राधा सिंह, मंसूर आलम, चटकमान के दीपू सोनी, सुनील सोनी, गौड़गड़ा के मोहन साव व प्रेमचंद साव के नाम शामिल है. विभाग ने इन पर 83 हजार रुपये जुर्माना भी लगाया है. छापेमारी अभियान में विद्युतकर्मी सिकंदर कुमार, आकाश प्रसाद, चंदन कुमार, प्रमोद प्रसाद, मेराज सिद्दीकी शामिल थे.
