रंका पूर्वी वन क्षेत्र में हाथी ने व्यक्ति को कुचल कर मार डाला, ग्रामीणों में दहशत

रंका पूर्वी वन क्षेत्र में हाथी ने व्यक्ति को कुचल कर मार डाला, ग्रामीणों में दहशत

गढ़वा। रंका पूर्वी वन क्षेत्र के बिश्रामपुर जंगल में बुधवार शाम हाथी ने एक व्यक्ति को कुचल कर मार डाला। मृतक की पहचान बसकटिया निवासी मखड़ू उरांव (55) के रूप में की गई है।

जानकारी के अनुसार मखड़ू उरांव रोज की तरह बुधवार को जंगल में मवेशी चराने गए थे। शाम को जब मवेशी घर लौट आए

लेकिन मखड़ू उरांव नहीं पहुंचे, तब परिजन चिंतित हो गए और खोजबीन के लिए जंगल पहुंचे।

रंका में तेज रफ्तार ट्रेलर ने ली युवक की जान, खुथवा मोड़ पर दर्दनाक हादसा

खोजबीन के दौरान रात करीब 9 बजे जंगल के भीतर उनका छत-विछत शव पड़ा मिला। आसपास हाथी के पदचिह्न भी पाए गए,

जिससे स्पष्ट हुआ कि हाथी ने ही उन पर हमला किया था।

सूचना मिलने पर वन विभाग और पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर गढ़वा सदर अस्पताल में अंत्यपरीक्षण के लिए भेज दिया।

ग्रामीणों ने बताया कि हाथियों का झुंड कई दिनों से इलाके में सक्रिय है। कभी-कभी वन विभाग की हाथी भगाने वाली टीम पहुंचती भी है,

गढ़वा: डायन-बिसाही विवाद में 60 वर्षीय महिला की हत्या, बेटे ने एक हमलावर पर किया प्रतिशोधी हमला

लेकिन हाथी दूर नहीं जाते। इस घटना से ग्रामीणों में भय और आक्रोश दोनों है। लोगों ने वन विभाग से उचित मुआवजे की मांग की है।

बताया गया कि वर्ष 2025 में अब तक रंका पश्चिमी वन क्षेत्र में आठ और पूर्वी वन क्षेत्र में तीन ग्रामीणों की मौत हाथियों के हमले में हो चुकी है।

लगातार हो रही इन घटनाओं से पूरे इलाके में दहशत का माहौल व्याप्त है।

Mukesh Tiwari
Author: Mukesh Tiwari

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

error: Content is protected !!