महुगाई में सड़क दुर्घटना: पिता-पुत्री गंभीर रूप से घायल
भंडरिया, संवाददाता: भंडरिया के रमकंडा-भंडरिया मुख्य मार्ग पर शनिवार को एक सड़क दुर्घटना में पिता

और उनकी 5 वर्षीय पुत्री गंभीर रूप से घायल हो गए।

जानकारी के अनुसार, रमकंडा थाना क्षेत्र के दुर्जन गांव निवासी शिवपूजन भूइहर (22)

अपने मोटरसाइकिल से बडगड़ मुटकी स्थित रिश्तेदार के घर जा रहे थे।

इसी दौरान महुगाई गांव में सड़क किनारे खड़े मानदेव राम और उनकी पुत्री रीता कुमारी (5) से

उनकी मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर टकरा गई।

इस हादसे में दोनों घायल हो गए। मानदेव राम का इलाज बेरीया स्थित निजी चिकित्सक के पास चल रहा है,

गढ़वा में सरकारी राशन घोटाले पर एक्शन, ससुराल से गोदाम प्रभारी अरेस्ट, गिरफ़्तारी की दूसरी कारवाई
जबकि रीता कुमारी को 108 एंबुलेंस की सहायता से भंडरिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया।


प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए गढ़वा सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया।

भंडरिया के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. संजय कुमार ने बताया कि रीता कुमारी का बायां पैर टूट गया है।

भंडरिया थाना पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है।


स्थानीय प्रशासन ने सड़क सुरक्षा और दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए सतर्क रहने का निर्देश दिया है
















