रमकंडा में विवाहिता का कुआं से मिला शव, ससुराल वालों पर हत्या की प्राथमिकी दर्ज
गढ़वा। रमकंडा थाना क्षेत्र के रकसी गांव में रविवार देर रात एक दिल दहला देने वाली घटना हुई। गांव के नूँनगाछ टोला निवासी अरमान खान की 25 वर्षीय पत्नी रबीना बीबी का शव मदरसा मोड़ के पास एक कुएं के पास मिला।

शव के गले पर गहरे रस्सी के निशान पाए गए, जिससे गला घोंटकर हत्या की आशंका जताई जा रही है।

सूचना मिलने पर एसआई राजेश कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गढ़वा भेज दिया।

मृतका के पिता इसरॉइल अंसारी ने थाने में आवेदन देकर गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि लगभग दस वर्ष पूर्व उन्होंने अपनी बेटी की शादी अरमान खान से की थी।

रमकंडा: धावा पुल के पास कार और बाइक में भीषण टक्कर, दो युवक गंभीर, एक रांची रेफर
शुरुआती कुछ वर्ष सबकुछ ठीक रहा, लेकिन बाद में पति अरमान, ससुर गुलाम सरवर खान और सास शायरा बीबी उनकी बेटी को लगातार प्रताड़ित करने लगे।

पिता का आरोप है कि पति द्वारा दूसरी शादी करने के बाद स्थिति और बिगड़ गई। इसके बाद तीनों ने मिलकर उनकी बेटी की गला घोंटकर हत्या कर शव कुएं के पास फेंक दिया।

रमकंडा में करंट हादसे में दो किशोरों की मौत, विधायक प्रतिनिधि ने परिवार को दिया सहयोग
घटना के बाद से तीनों आरोपी घर से फरार बताए जा रहे हैं।

इधर, पुलिस ने मृतका के पिता के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर ली है। पुलिस का कहना है कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है


और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है।

इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है।

