मैट्रिक परीक्षा: बड़गड़ प्रखंड के पांच छात्रों ने गढ़वा टॉप 10 में बनाई जगह

 

कड़ी मेहनत की बदौलत छात्रों ने जिले में पहचान बनाई: प्रधानाचार्य फादर मार्टिन जोसेफ

संत पीटर स्कूल बाड़ी खजूरी बड़गड़ के 51 छात्रों ने संत अन्टोनीस मवि कंजिया से दी थी परीक्षा

बड़गड़(घनश्याम):  बड़गड़ प्रखंड के बाड़ी खजुरी में संचालित संत पीटर स्कूल के छात्रों ने जैक दसवीं बोर्ड की परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन कर विद्यालय सहित प्रखंड का नाम रोशन किया हैं. विद्यालय से कुल 51 बच्चों ने परीक्षा में भाग लिया था जिसमें सभी बच्चे प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुए हैं. मैट्रिक बोर्ड की परीक्षा में संट पीटर स्कूल में अध्ययन छात्र-छात्राएं जो संत एंथोनिस मध्य विद्यालय कंजिया से परीक्षा में भाग लिए थे. परीक्षा में भाग लिए 51 छात्र-छात्राओं में 5 बच्चे अपनी बेहतर प्रतिभा की बदौलत जिला टॉप टेन में जगह बनाया है. जिसमें पहला स्थान स्थानीय मेडिकल स्टोर के संचालक मनोज गुप्ता माता शकुंतला देवी की पुत्री आकृति गुप्ता ने 96.4 % अंक हासिल कर जिले सहित प्रखंड एवं विद्यालय का नाम रोशन किया है इसी तरह जिला टॉप टेन में शामिल स्कूल के अन्य छात्रों में रिशिका जयसवाल 96.2%, शिवानी गुप्ता 95% , लक्की जायसवाल 94.4 % एवं शिवम कुमार राम 94.8 वाले के नाम शामिल हैं.

आकृति गुप्ता  ने कहा कि बेहतर परीक्षा परिणाम के लिए कड़ी मेहनत करने की जरूरत है. स्कूल टाइम के अतिरिक्त बच्चों को 4 घंटे अतिरिक्त पढ़ाई करनी चाहिए.

रिशिका जयसवाल  ने अपने बेहतर परीक्षा परिणाम का श्रेय माता-पिता के साथ विद्यालय के प्रिंसिपल फादर मार्टिन जोसेफ एवं सभी शिक्षकों को दिया है इन्होंने कहा कि परीक्षा में बेहतर परिणाम के लिए आज के समय में हार्ड वर्क से ज्यादा स्मार्ट वर्क करने की जरूरत है छात्र-छात्राओं को आज के डिजिटल दुनिया में मोबाइल का सदुपयोग कर ऑनलाइन क्लास करके भी परीक्षा में बेहतर कर सकते हैं.

शिवानी गुप्ता  काला खजुरी गांव निवासी शिक्षक प्रमोद गुप्ता की पुत्री शिवानी गुप्ता ने अपने बेहतर परीक्षा परिणाम को लेकर अपने अभिभावक और विद्यालय के शिक्षक एवं शिक्षिकाओं को श्रेय देते हुए कहां की परीक्षा में
बेहतर परिणाम पाने के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ती है आज हमें मेहनत का फल मिला है आगे और मैं बेहतर कर अपने माता-पिता का नाम रोशन करने का काम करूंगी.

लक्की जयसवाल  ने दसवीं जैक बोर्ड की परीक्षा में जिला टॉप 10 में शामिल होने पर अपनी खुशी का इजहार करते हुए परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्र-छात्राओं को संदेश दिया है कि आज के कंपटीशन के दौर में कड़ी मेहनत के साथ पढ़ाई करनी चाहिए तभी आप अपने सही मुकाम पर पहुंच सकते हैं इन्होंने अपने इस कामयाबी का श्रेय अपनी माता सीमा देवी सहित परिवार के सभी लोगों व विद्यालय के प्रिंसिपल, शिक्षक, शिक्षिका के सही मार्गदर्शन को दिया है.

Mukesh Tiwari
Author: Mukesh Tiwari

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

error: Content is protected !!