लातेहार में लूट की फिराक में जुटे गढ़वा और पलामू के पांच शातिर अपराधी गिरफ्तार, चार लाख नकद समेत लूट का सामान बरामद

लातेहार में लूट की फिराक में जुटे गढ़वा और पलामू के पांच शातिर अपराधी गिरफ्तार, चार लाख नकद समेत लूट का सामान बरामद


30 मई 2025
📍 स्थान: लातेहार/गढ़वा


लातेहार पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए लूट की वारदातों में शामिल गढ़वा और पलामू के पांच शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। ये सभी अपराधी दो बड़ी लूट की घटनाओं को अंजाम दे चुके थे और तीसरी वारदात की योजना बना रहे थे। पुलिस ने इनके पास से चार लाख रुपये नकद, लूट के सामान और एक वाहन जब्त किया है।

लातेहार एसपी कुमार गौरव को गुप्त सूचना मिली थी कि छिपादोहर थाना क्षेत्र में 14 और 24 मई को लूट की घटनाओं में शामिल अपराधी फिर से वारदात करने की फिराक में हैं। सूचना के आधार पर छिपादोहर पुलिस ने बक्सा मोड़ के पास घेराबंदी कर सभी को गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तार अपराधियों की पहचान इस प्रकार हुई है:

  • हरिनंदन कुमार उर्फ गोलू (22), धांगटोला, गारू, लातेहार

  • शुभम कुमार मेहता (20), करसो, चैनपुर, पलामू

  • धीरज कुमार सिंह (21), जरही, डंडई, गढ़वा

  • रोहित कुमार पटेल (20), दुबे मरहटिया, गढ़वा

  • आजाद अंसारी (23), सिंदेखुर्द, गढ़वा

पूछताछ में आरोपियों ने 14 मई को बाईपास रोड से टाटा मैजिक में लदी कोल्डड्रिंक और पानी की बोतलें लूटने की बात स्वीकार की है। इसके अलावा 24 मई को एक महिला से सात लाख रुपये की लूट करने की बात भी कबूल की गई है।

पुलिस की इस सफलता से स्थानीय जनता ने राहत की सांस ली है। लोगों का कहना है कि छिपादोहर और आसपास के इलाकों में लगातार हो रही लूट की घटनाओं से डर का माहौल बन गया था। अपराधियों की गिरफ्तारी से सुरक्षा को लेकर भरोसा लौटा है।

📌 गढ़वा डायरी पर पढ़ते रहें अपने इलाके की हर बड़ी और सच्ची खबर — गांव, पंचायत से लेकर जिला तक की ज़मीनी रिपोर्टिंग के लिए जुड़ें हमसे।

👉 [www.garhwadayri.in

📺 देखिए यह पूरी खबर वीडियो में भी – हमारे YouTube चैनल “खबरीलाल झारखंड” पर!
🎙️ गांव की गलियों से लेकर विधानसभा तक की आवाज़ —
सबसे तेज़, सबसे भरोसेमंद लोकल न्यूज, सिर्फ खबरीलाल झारखंड पर।
👉 अभी सब्सक्राइब करें: 👉 https://www.youtube.com/@KhabrilalJharkhand
🔔 नोटिफिकेशन बेल जरूर दबाएं ताकि कोई खबर न छूटे।

बड़गड़ में प्रेम प्रसंग के बाद युवक ने खाया जहर, इलाज के दौरान मौत – बाल संरक्षण विभाग की कार्रवाई के बाद बढ़ा तनाव

बड़गड़ में प्रेम प्रसंग के बाद युवक ने खाया जहर, इलाज के दौरान मौत – बाल संरक्षण विभाग की कार्रवाई के बाद बढ़ा तनाव

Mukesh Tiwari
Author: Mukesh Tiwari

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

error: Content is protected !!