उदयपुर में फुटबॉल टूर्नामेंट का हुआ शुभारंभ, टेमराई क्लब हुई विजयी
रमकंडा: प्रखण्ड के उदयपुर पंचायत अंतर्गत उदयपुर गांव स्थित बाजार के मैदान में फुटबॉल टूर्नामेंट का भव्य आयोजन किया गया।
खेल प्रेमियों की भारी भीड़ की मौजूदगी में टूर्नामेंट का शुभारंभ झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के केंद्रीय सदस्य राजकिशोर यादव, बीडीसी पति लालमोहन पासवान, उपमुखिया पति मुनिल पासवान एवं झामुमो मीडिया प्रभारी ताहिर अंसारी ने संयुक्त रूप से फीता काटकर एवं बॉल को किक मारकर किया।
उद्घाटन मैच टाइगर उदयपुर और एस.टी. क्लब टेमराई के बीच खेला गया। खेल की शुरुआत से ही दोनों टीमों ने आक्रामक रुख अपनाया और दर्शकों को रोमांचित कर दिया।
हालांकि कई प्रयासों के बावजूद टाइगर उदयपुर गोल करने में नाकाम रहा, वहीं टेमराई क्लब ने निर्णायक क्षण में शानदार गोल कर बढ़त हासिल कर ली। निर्धारित समय तक स्कोरलाइन 1-0 रही और इस तरह एस.टी. क्लब टेमराई ने उद्घाटन मैच जीतकर टूर्नामेंट में विजयी आगाज किया।
इस अवसर पर केंद्रीय सदस्य राजकिशोर यादव ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल से आपसी भाईचारा, अनुशासन और एकता की भावना मजबूत होती है। उन्होंने युवाओं से खेलकूद में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की।
मौके पर गुलजार मंसूरी, फिरोज मंसूरी, रमन विश्वकर्मा, मंसूर आलम समेत बड़ी संख्या में दर्शक मौजूद थे.
