पिता शिबू सोरेन की लुक में जेल से बाहर निकले पूर्व मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन…..जेल में रहते हुए उनका लुक अपने पिता शिबू सोरेन की तरह दिखा
इस खबर का वीडियो देखें: click here
रांची: मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में 96 दिनों से जेल में रहे पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सोमवार को जेल से बाहर निकले. इस दौरान पुलिस की कस्टडी में वे अपने चाचा के श्राद्ध कार्यक्रम में शामिल हुए. जेल में रहते हुए उनका लुक अपने पिता शिबू सोरेन की तरह दिखा.
देखें तस्वीरें…

आपको बता दें कोर्ट ने शुक्रवार को उन्हें अपने चाचा के श्राद्धकर्म में 6 मई को कुछ शर्तों के साथ शामिल होने की अनुमति दे दी थी। झारखंड हाईकोर्ट के अधिवक्ता धीरज कुमार ने कहा कि हाईकोर्ट ने हेमंत सोरेन की औपबंधिक जमानत याचिका खारिज कर दी। उन्हें पुलिस कस्टडी में ही 6 मई को श्राद्धकर्म में शामिल होने को कहा गया है।
इस दौरान वे न तो मीडिया से बातचीत कर सकेंगे और न ही किसी प्रकार का राजनीतिक भाषण दे सकेंगे। उल्लेखनीय है कि हेमन्त ने कोर्ट से अपने चाचा के निधन पर जमानत याचिका दायर कर श्राद्धकर्म में शामिल होने की इजाजत मांगी थी।
