श्री बंशीधर नगर: पूर्वमंत्री लालचंद महतो के निधन पर पूर्वमंत्री सह भाजपा प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य रामचन्द्र केशरी ने गहरा शोक व्यक्त किया है.शोक व्यक्त करते हुये उन्होंने कहा कि स्व0 लालचंद महतों एक प्रसिद्ध समाजवादी नेता थे.उनके निधन की खबर से मैं काफी मर्माहत हूँ.उन्होंने कहा है कि स्व0 महतों उनके खास इष्ट मित्रों में से एक थे.पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी के मंत्रिमंडल में हम दोनों साथ में मंत्री थे.स्व0 महतों हमेशा गरीबों की बात किया करते थे.वे पिछड़ो की लड़ाई क्षेत्र से न्यायालय तक लड़ते रहे.श्री केशरी ने स्व0 महतों के दिवंगत आत्मा की शांति तथा उनके परिवार को कष्ट सहने की शक्ति प्रदान करने के लिये ईश्वर से प्रार्थना किया है.










