भंडरिया में मिशन विद्यालय के कक्षा 6 से आठ तक के लिए भवन निर्माण में आर्थिक सहयोग करने वाले सहयोगियों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया.
आज झारखंड की 25 बड़ी खबरें- फटाफट- क्लिक करे
भंडरिया(संतोष वर्मा): मिशन मध्य विद्यालय के प्रांगण में विद्यालय का नवनिर्मित तीन कमरा, कक्षा 6 , 7 एवं 8 का भवन का उद्घाटन पुरोहित अलेक्सिस गुड़िया, लॉरेंस कुजूर तिमुथियुस कुजूर एवं जेम्स कुजूर के द्वारा फीता काटकर एवं पूजा अर्चना करके किया गया. वहीं विद्यालय के भवन निर्माण में आर्थिक सहयोग करने वाले सहयोगियों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया. विद्यालय का नवनिर्माण भवन से छात्र-छात्राओं एवं अभिभावक को काफी खुशी है. जेम्स कुजूर ने बताया कि विद्यालय में भवन की कमी से कक्षा 6, 7 एवं 8 के छात्र-छात्राओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था. इसे देखते हुए विद्यालय की ओर से वर्ग 6, 7, 8 का नया भवन का निर्माण का निर्णय लिया गया. मौके पर मेरोलिन बाखला, खिष्ट ऐरेन एक्का, समीर मिंज, शोभा कुजूर, रोविन्सन कच्छप, दिलवंती पन्ना, धनमसी कच्छप, श्रवण ठाकुर सहित विद्यालय के छात्र-छात्र शिक्षक एवं अभिभावक लोग मौजूद थे.
