गढ़वा: रमकंडा प्रखंड मुख्यालय के बिचलाटोला स्थित दुर्गा मंदिर का चौथा वार्षिकोत्सव कार्यक्रम को लेकर गुरुवार को भव्य कलश यात्रा निकाली गई. कलश यात्रा की शुरुआत मंदिर परिसर से की गई. कलश यात्रा मंदिर से निकलकर पुराना थाना मोड़,महुआधाम,होते हुए सेमरटांड़ नदी के तट के पहुंचा. जहां वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ कलश में जल भरा गया, एवं मंदिर परिसर में लाकर कलश की स्थापना कर पूजा अर्चना की शुरुआत की गई. इस दौरान कलश यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं की जयकारे से पूरे क्षेत्र का माहौल भक्तिमय बना रहा है. इस मौके पर आयोजन समिति के श्रवण प्रसाद उर्फ गोरख साव,श्रवण कमलापुरी,बिगन सिंह,बब्लू प्रसाद, केदार पांडेय, भोला ठाकुर, मुनीब प्रसाद सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे.

