गढ़वा बाजार समिति के पास खुला बालपन जेनरल क्लिनिक एंड मेडिकल सेंटर
गढ़वा में स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में एक नई पहल की शुरुआत हुई जब मझिआंव रोड, बाजार समिति के पास स्थित “बालपन जेनरल क्लिनिक एंड मेडिकल” का शुभारंभ किया गया। इस प्रतिष्ठान का उद्घाटन युवा समाजसेवी और टीम दिल का दौलत के संयोजक दौलत सोनी के करकमलों से हुआ।
उद्घाटन के अवसर पर बड़ी संख्या में स्थानीय लोग और समाजसेवी मौजूद रहे। सभी ने इस नए क्लिनिक के उद्घाटन पर हर्ष व्यक्त किया और उम्मीद जताई कि यह पहल गढ़वा जिले के लोगों के लिए स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान देगी।
क्लिनिक के संचालक डॉ. विकास कुमार, जो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भंडरिया में आयुष चिकित्सा पदाधिकारी के रूप में अपनी सेवाएँ दे रहे हैं, ने बताया कि इस क्लिनिक का उद्देश्य जरूरतमंदों को बेहतर और किफायती स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करना है। उन्होंने कहा कि आधुनिक चिकित्सा सुविधाओं के साथ-साथ यह केंद्र आमजन के लिए सहज और सुलभ उपचार उपलब्ध कराएगा।
उद्घाटन के दौरान दौलत सोनी ने कहा, “स्वास्थ्य ही सबसे बड़ी पूंजी है और इस तरह के प्रयास समाज के लिए प्रेरणा हैं। डॉ. विकास जैसे युवाओं की पहल से गढ़वा जिले में स्वास्थ्य सेवाओं का स्तर अवश्य बेहतर होगा। टीम दौलत हमेशा ऐसे सेवाभाव से जुड़े कार्यों में सहयोग के लिए प्रतिबद्ध है।”
गढ़वा में स्वास्थ्य सुविधाओं की कमी लंबे समय से चिंता का विषय रही है, ऐसे में “बालपन जेनरल क्लिनिक एंड मेडिकल” जैसी पहलें जिले को नई दिशा देने का काम करेंगी।
कार्यक्रम में संतोष कुमार, प्रभात पांडेय, शमीम जी, विशाल गुप्ता, शुभम केशरी, शुभम चौबे, अभिषेक भारद्वाज, कारण चंद्रवंशी सहित अन्य लोग उपस्थित थे। इसके अलावा कई गणमान्य लोग, सामाजिक कार्यकर्ता और टीम दौलत के सदस्य भी कार्यक्रम में शामिल हुए।
यह कदम गढ़वा की स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने की दिशा में एक मील का पत्थर माना जा रहा है।
