गढ़वा: 5 हजार घूस लेते रंगे हाथ पकड़ा गया रोजगार सेवक, ACB की बड़ी कार्रवाई

गढ़वा: 5 हजार घूस लेते रंगे हाथ पकड़ा गया रोजगार सेवक, ACB की बड़ी कार्रवाई

गढ़वा:सदर प्रखंड अंतर्गत कोरवाडीह पंचायत से एक बड़ी खबर सामने आई है जहाँ भ्रष्टाचार के खिलाफ एसीबी (भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो) की टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक रोजगार सेवक को रंगे हाथ घूस लेते हुए गिरफ्तार किया है।

जानकारी के अनुसार, कोरवाडीह पंचायत में कार्यरत रोजगार सेवक गुलजार अंसारी को पाँच हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए पलामू स्थित एसीबी टीम ने धर दबोचा। शिकायत के बाद पहले से तैयार टीम ने जाल बिछाया और जैसे ही गुलजार अंसारी ने लाभुक से पैसे लिए, टीम ने उसे मौके पर ही पकड़ लिया।

ACB की टीम ने आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद गिरफ्तार रोजगार सेवक को अपने साथ मेदिनीनगर ले जाया गया है, जहाँ उससे पूछताछ की जा रही है।

यह कार्रवाई गढ़वा जिले में सरकारी योजनाओं में पारदर्शिता लाने की दिशा में एक अहम कदम मानी जा रही है। स्थानीय लोगों में भी एसीबी की इस कार्रवाई की सराहना की जा रही है।

Mukesh Tiwari
Author: Mukesh Tiwari

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

error: Content is protected !!