गढ़वा: सिविल सर्जन ने वंशीधर नगर अस्पताल का किया निरीक्षण, कर्मियों को ड्रेस कोड में रहने का निर्देश

श्री बंशीधर नगर:  गढ़वा जिले के सिविल सर्जन डॉ अशोक कुमार ने बुधवार को अनुमंडलीय अस्पताल का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में उन्होंने जांच घर, एक्स-रे, ओपीडी,दवा वितरण, प्रसव कक्ष, वार्ड का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने अस्पताल उपाधीक्षक डॉ गोखुल प्रसाद को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिया. उन्होंने कहा कि समय – समय पर अस्पताल का निरीक्षण किया जाता है. ताकि आने वाले मरीजों को व कर्मियों को कार्य करने में परेशानी न हो. सीएस ने कहा कि एनआरएचएम के कर्मियो को एनएसबी के दौरान पूर्णतः ड्रेस में रहने, आई कार्ड रखने तथा समय पर टांका काटने का निर्देश दिया गया है. मौके पर उपाधीक्षक डॉ गोखूल प्रसाद, सीएस कार्यालय सहायक संजय कुमार, अनुमंडलीय अस्पताल कार्यालय सहायक राजेश कुमार सिन्हा, एमपीडब्ल्यू अशफ़ाक़ अहमद, लेखापाल करुणा कुमारी, एसटीएलएस अनिमेष राज,विपेश राज तमंग,श्रीराम,संजय कुमार यादव सहित सभी कर्मी उपस्थित थे.

Mukesh Tiwari
Author: Mukesh Tiwari

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

error: Content is protected !!