धुरकी: पांच वर्ष से भागे फिर रहे मिरचैया गांव के बिचकटवा टोला निवासी आलम अंसारी, पिता अली जो मोहम्मद अंसारी, के घर धुरकी पुलिस ने इस्तेहार चिपकाया है.धुरकी थाना काण्ड संख्या 157/19 के आरोपी के खिलाफ पुलिस ने शुक्रवार को माननीय न्यायालय के आदेशानुसार ढोल नगाड़े के साथ इस्तेहार चीपकाया है. वहीं थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार व केस के अनुसंधानकर्ता सब इंस्पेक्टर बिकू कुमार रजक ने दल बल एवम ढोल नगाड़ा के साथ ग्रामीणों के समक्ष अभियुक्त के घर पहुंचे. आसपास के ग्रामीणों से कहा की अभियुक्त आलम अंसारी जहां भी भाग कर रह रहे हैं. उन्हें अविलंब आत्मसमर्पण करने को कहें. यदि वे अब भी आत्मसमर्पण नही करते हैं तो पुलिस अग्रिम कार्रवाई करते हुए कुर्की की कारवाई करेगी.
चिनिया: चिनिया थाना क्षेत्र के सरकी गांव के पास शुक्रवार की सुबह करीब 6:00 बजे थाना प्रभारी अमित कुमार ने गस्ती में निकलने के दौरान कन्हर नदी से अवैध रूप से लाया जा रहे अवैध बालू लदे ट्रैक्टर को पकड़ा. पकड़े गए महिंद्रा के डिआइ ट्रैक्टर में लदे बालू को सरकी गांव के पास से जब्त कर थाना लाया गया. वहीं अग्रेसर कार्रवाई करने के लिए खनन विभाग को रिपोर्ट भेजा गया. अवैध रूप बालू लोड ट्रैक्टर बिलैतीखैर डंडई थाना क्षेत्र के पचौर गांव निवासी रोहित ठाकुर का बताया जा रहा है. थाना प्रभारी अमित कुमार ने कहा कि अवैध रूप से हो रहे बालू ढुलाई पर पकड़े जाने पर सख्त करवाई किया जाएगा
मेराल: थाना के सामने एफ एस टीम ने तीन लाख नगद बरामद किया गया. यह राशि धर्मेंद्र कुमार गुप्ता मेराल का बताया गया है. एफ एस टीम लीडर अंचलाधिकारी यशवंत नायक ने बताया कि टीम द्वारा थाना गेट के सामने वाहन चेकिंग के दौरान उक्त राशि बरामद किया गया है. पूछताछ में पता चला है कि यह राशि सीएससी संचालक द्वारा ले जाया जा रहा था. जप्त जप्त राशि को मेराल थाना प्रभारी विष्णुकांत को सौंप दिया गया है. इस अभियान में थाना प्रभारी के अलावा पुलिस बल के जवान शामिल थे.
बड़गड़: बड़गड़ प्रखंड के जंगलों में धड़क रही है भीषण आग, वन विभाग मौन साधे हुए हैं. जिन जंगलों में बड़े पैमाने पर आज की लपटे उठ रही है उनमें सबसे ज्यादा प्रभावित सुरक्षित टाइगर प्रोजेक्ट का वन क्षेत्र कुल्ही , हेसातू, तूरेर, तुमेरा, संगाली, सेमरखांड़ , बहेराखांड़ के अलावा दक्षिणी वन प्रमंडल का सालो , एवं गड़िया सहित मुटकी का जंगल शामिल हैं. इन जंगलों में पिछले एक पखवाड़े से आज की लपटे उठ रही है परंतु इसे रोक पाने में वन विभाग एवं सुरक्षित टाइगर रिजर्व वन प्रक्षेत्र के कर्मी विफल साबित हो रहे हैं. जंगलों में जिस तरह आग कि लपटें उठती दिखाई दे रही है उससे लगता है कि जंगलों में आग लगने की घटना को रोकने में वन सुरक्षा समिति एवं ग्राम सभा के लोग सहित रुचि नहीं दिखा रहे हैं. उपरोक्त जंगलों में लगे बड़े पैमाने पर आग से वन संपदाओं को भारी नुकसान पहुंच रहा है जिसका बुरा प्रभाव पर्यावरण पर पढ़ना स्वाभाविक है. जंगलों में लगे आग से छोटे-छोटे पौधे, जीव, जंतु बड़े पैमाने पर नष्ट हो रहे हैं. अगर जंगल में लगे आग को नहीं बुझाया गया तो जंगली जानवरों, जीव जंतुओं एवं पेड़ पौधों को भारी नुकसान पहुंच सकता है.
केतार: प्रखंड क्षेत्र के परती कुशवानी गांव निवासी नकछेदी बैठा के 17 वर्षीय पुत्र बबलू रजक की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गई. मिली जानकारी के अनुसार बबलू रजक 4 माह पूर्व मजदूरी करने महाराष्ट्र के सोलापुर नामक स्थान पर गया था. जहां से अचानक शुक्रवार को उसके परिजनों को उसकी मृत्यु की खबर मिली. खबर लिखे जाने तक शव गांव में नहीं पहुंच सका था.
चिनिया: पुलिस ने चिनिया थाना प्रभारी अमित कुमार के नेतृत्व में अवैध बालू के खिलाफ गुप्त सूचना के आधार पर विशेष छापामारी अभियान चलाकर कनहर नदी से अवैध रूप से बालू ढुलाई कर रहे एक ट्रैक्टर को जप्त कर चिनिया थाना परिसर ले लाया गया है।इसकी जानकारी देते हुये थाना प्रभारी ने बताया कि विशेष छापामारी अभियान चलाकर यह कार्रवाई की गई है।उन्होंने बताया कि अग्रिम कार्रवाई को लेकर खनन विभाग को पत्र भेजा दिया गया।इधर थाना प्रभारी के इस करवाई से बालू माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है।हालांकि जप्त ट्रैक्टर डंडई थाना क्षेत्र के पचोर गांव निवासी रोहित ठाकुर का बताया जा रहा है।
रमकंडा: थाना क्षेत्र के शिसवा गांव निवासी चरकु परहिया के पुत्र सुरेंद्र परहिया बीते बुधवार की शाम से लापता हो गया है।जानकारी देते हुए परिजनों ने बताया कि वह अपने बहन घर पलामू जिले के बेनहीह अपने बाइक से अपना घर शिसवा आ रहा था।इसी बीच गांव पहुँचने से पहले ही गायब हो गया।इधर घर रात भर नही पहुँचने के बाद परिजनों ने इसकी जानकारी रमकंडा पुलिस को दी,पुलिस ने जानकारी मिलते ही गांव के बीच रास्ता से बाइक बरामद कर परिजनों को सौपा दिया है।लेकिन सुरेंद्र परहिया के अब तक कुछ पता नही चल सका है।परिजनों ने शुक्रवार को रमकंडा थाना पहुँचकर लापता हो जाने का मामला दर्ज कराते हुए पुलिस से खोजबीन की गुहार लगाई है।
बिशुनपुरा: पुलिस ने शुक्रवार को चार वारंटियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत मे गढ़वा भेज दिया है। गिरफ्तार वारंटियों में सारो गांव निवासी जगरनाथ प्रजापति, बालेश्वर सिंह एवं सारंग गांव निवासी गिरधारी सिंह एवं अखिलेश सिंह का नाम शामिल है। इस सम्बंध में थाना प्रभारी राहुल सिंह ने बताया कि आरोपी के खिलाफ कोर्ट से वारंट निर्गत था।जिसके बाद गुप्त सूचना पर वारंटी को गिरफ्तार कर न्यायीक हिरासत में गढ़वा भेज दिया गया।
लातेहार: बरियातू थाना क्षेत्र के धमधमिया बघोता इलाके में पेड़ पर एक महिला का शव बरामद हुआ है। महिला की पहचान फुलसू पंचायत के हिसरी ख़ौरा टोला निवासी मनोज गंझू (भगत) की पत्नी मीना देवी(34) के रूप में की गई। महिला ने अपने ही साड़ी का फंदा बनाकर महुआ के पेड़ पर फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। घटना की सूचना मिलते ही एसआई निर्मल कुमार मंडल सदलबल घटना स्थल पहुंच शव को कब्जे में लिया।कागजी कार्रवाई के पश्चात शव को पोस्टमार्टम के लिए लातेहार भेज दिया गया है।मृतिका के पति मनोज ने बताया कि मैं अपनी पत्नी व दो बच्चों के साथ हेरहंज प्रखंड के जमुआ बीते मंगलवार को गया था। गुरुवार को सरहुल मेला देखने चला गया।मेला देखकर ससुराल पहुंचे, देखा की पत्नी नही है। ससुराल वाले बोले कि घर जाने की बात कहकर निकली है। फिर मैं अपने घर आ गए।तो घर मे पत्नी नही थी। शुक्रवार की सुबह ससुराल जाने के लिये फुलसू आये तो पता चला कि धमधमिया बघोता पत्थर के नीचे जंगल मे महुआ के पेड़ पर एक महिला फांसी लगा ली.
