Garhwa Crime News: रंका की मुखिया ने फांसी लगाकर कर दे दी जान, अस्पताल पहुंचने से पहले दम तोड़ा
गढ़वा: रंका अनुमंडल मुख्यालय के रंकाकला पंचायत की मुखिया सविता गुप्ता (30 वर्ष) ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया. घटना शनिवार शाम 6.30 बजे की है. फांसी लगाये जाने की जानकारी होते ही परिजनों ने उसे फांसी के फंदे से उतारकर तत्काल स्थानीय सामुदायिक अस्पताल ले गये, जहां चिकित्सकों ने उनकी गंभीर हालत देखते हुये गढ़वा सदर अस्पताल रेफर कर दिया. लेकिन सदर अस्पताल में पहुंचने पर चिकित्सकों ने मुखिया को मृत घोषित कर दिया.
आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है. विदित हो कि सविता गुप्ता रंकाकला पंचायत की दूसरी बार मुखिया बनी थीं. मुखिया के घर में एक पुत्र सहित उसके पति, सास-ससुर सहित संयुक्त परिवार है. इस घटना की खबर सुनने के बाद मुखिया के घर के परिजनों सहित पूरे पंचायत के लोगों में शोक की लहर छा गयी है.
दूसरी बार बनी थी मुखिया
सभी मुखिया के आत्महत्या के कारणों की जानकारी लेने का प्रयास कर रहे हैं. लोगों का कहना है कि मुखिया सविता गुप्ता काफी अच्छी व्यवहार की थीं. इसीलिये उन्हें जनता ने दूसरी बार मुखिया के लिये चुना था. उन्होंने फांसी क्यों लगायी, यह समझ में नहीं आ रहा है.
बताया जाता है कि शनिवार को मुखिया डाल्टनगंजन से इलाज कराकर लौटी थी. लेकिन अचानक शाम को फांसी लगा ली.
Also Read: सुसाइड कर चुके युवक को मदगड़ी हिंसा में बना दिया आरोपी, थाना प्रभारी निलंबित
