गढ़वा: यूपीएससी में 89वां रैंक लाने वाली गढ़वा डीसी की बेटी को मिला झारखण्ड कैडर
गढ़वा: गढ़वा उपायुक्त शेखर जमुआर की पुत्री साक्षी जमुआर को झारखण्ड कैडर मिला है. आल इंडिया 89 रैंक बिहार की साक्षी जमुआर यूपीएससी परीक्षा में 89वां रैंक हासिल किया है. साक्षी जमुआर साल 2021 से लगातार यूपीएससी की परीक्षा दे रही थी.पिछली दो परीक्षाओं में उसे असफलता प्राप्त हुई थी, लेकिन अपने तीसरे प्रयास में उसने ऑल ओवर इंडिया 89वां रैंक प्राप्त किया है.
Watch Video: वक्फ संसोधन की आग पहुंची गढ़वा…..
झारखण्ड को मिलेंगे तीन नए आईएएस
इसके साथ ही यूपीएससी सिविल सर्विस एग्जाम 2023 में चयनित हुए दो सौ अभ्यर्थियों में झारखंड को इस बैच से तीन नये आईएएस मिलेंगे. जिसमें से एक को होम कैडर मिला है. ऑल इंडिया 617 रैंक अंकित सिन्हा को होम कैडर झारखंड मिला है. जबकि 611 रैंक तमिलनाडू के राजकुमार जयाराजू को झारखंड कैडर मिला है. वहीं झारखंड के 92 रैंक प्रखर कुमार गुजरात कैडर आवंटित हुआ है.
इसे भी पढ़े: गढ़वा में हादसा: तलब में नहाने गई चार युवतियों की डूबने से मौत
