गढ़वा: भंडरिया प्रखण्ड के रोदो गांव के जन वितरण प्रणाली के राशन डीलर राजेंद्र सिंह पर राशन कार्ड धारकों ने राशन वितरण में कटौती किये जाने एवं अनिमियता को लेकर एसडीओ रुद्र प्रताप को आवेदन देकर डीलर पर जांच कर करवाई की मांग किया है. दिए गए आवेदन में ग्रामीणो ने कहा कि डीलर के द्वारा प्रति व्यक्ति 1 किलो की राशन की कटौती कर कार्डधारकों के बीच मनमानी तरीके से वितरण किया जा रहा है. विरोध करने पर डीलर के द्वारा पुलिस बुलाकर झूठा केस कराये जाने की धमकी दी जाती है. कार्डधारकों ने कहा कि इसके पूर्व को एमओ को भी आवेदन दिए थे. लेकिन डीलर पर कारवाई नही हुआ.

