गढ़वा: डीलर ने अंगूठा लगवाकर नहीं दिया राशन, लाभुकों से दो किलो की जा रही कटौती
रमकंडा प्रखंड मुख्यालय के राशन डीलरों की ओर से अंगूठा लगवाने के बाद भी कुछ लाभुकों को राशन नहीं दिया जा रहा है. वहीं जिन्हें वितरण भी किया जा रहा है तो उनके वास्तविक राशन से कटौती कर लाभुकों को कम अनाज दिया जा रहा है. ऐसा ही मामला सोमवार को रमकंडा प्रखंड के अंचल सह आपूर्ति कार्यालय में देखने को मिला. जहां बिचलाटोला निवासी सद्दाम अंसारी डीलर की मनमानी को लेकर शिकायत करने आपर्ति पदाधिकारी के पास पहुंचे थे. हालाँकि आपूर्ति पदाधिकारी के नहीं रहने के कारण उसने कार्यालय में लिखित शिकायत की है. जानकारी देते हुए पीड़ित ने राशन डीलर रूपरानी महिला स्वयं सहायता समूह की दुकान पर भ्रष्टाचार और दुर्व्यवहार के गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने डीलर की मनमानी और खाद्यान्न वितरण में लगातार की जा रही गड़बड़ी को लेकर जांच कर कारवाई की मांग की है.
इसराफिल ने बताया कि राज्य सरकार की ओर से अभी जून महीने में तीन महीने का राशन दिया जा रहा है. बताया की कुछ दिन पहले जब उक्त दुकान पर राशन लेने गया तो डीलर ने उनसे दो महीने का राशन के नाम पर अंगूठा लगवा लिया वहीं बाद में राशन देने की बात कही. इसके बाद जब 15 जून के बाद फिर से राशन वितरण की खबर पर दुकान पहुंचा तो फिर एक महीने का राशन देने के नाम पर उनके बेटे से अंगूठा लगवा लिया. लेकिन जब राशन देने की बात आई तो डीलर ने उनके साथ दुर्वयवहार किया. वहीं गाली-गलौज करते हुए राशन नहीं देने की बात कहकर दुकान से भगा दिया. इसराफिल ने आरोप लगाया कि डीलर ने यह भी कहा की जहां जाना है जाओ, राशन नहीं मिलेगा.
बोरी में कम होने की बात कहकर की जाती है कटौती
बताया कि यह कोई पहली घटना नहीं है. पूर्व में भी उन्हें मिलने वाले राशन में दो किलो तक की कटौती की जाती रही है. उन्होंने बताया कि अन्य लाभुकों के साथ भी ऐसी ही कटौती और दुर्व्यवहार होता है, लेकिन अधिकतर लोग डर या दबाव के कारण चुप रहते हैं और शिकायत नहीं कर पाते.बताया की डीलर की ओर से बोरी में राशन कम होने की बात कहकर लाभुको के राशन की कटौती की जाती है. डीलर की ओर से कहा जाता है की उन्हें राशन गोदाम से कम राशन दिया जाता है. इसलिए उसकी भरपाई के लिए कटौती किया जाता है. उन्होंने मामले की जांच कर कारवाई की मंग की है.
आवंटन के हिसाब से पूरा राशन दिया गया है: गोदाम प्रबंधक
इस संबंध में पूछे जाने पर गोदाम प्रबंधक संतोष कुमार ने कहा की बचने के लिए डीलर बहाना बनाते हैं. गोदाम से आवंटन के अनुरूप राशन डीलर को पूरा राशन दिया गया है. उनके पास दस्तावेज भी मौजूद है जिसमे डीलर आवंटन के अनुरूप अपने राशन का गोदाम से उठाव किया है.
मामले की जानकारी मिली है, जांच कर कारवाई करेंगे: आपूर्ति पदाधिकारी
इस संबंध में पूछे जाने पर आपूर्ति पदाधिकारी अनिल रविदास ने कहा की कार्यालय में इस मामले की शिकायत से सम्बंधित आवेदन की जानकारी मिली है. मामले की जांच किया जायेगा. अनियमितता की पुष्टि होने पर डीलर पर कारवाई के लिए अनुशंसा की जाएगी.
गढ़वा पलामू लातेहार की 10 बड़ी ख़बरें
गढ़वा उपायुक्त की जांच में खुल गई रमकंडा में अस्पताल वयवस्था की पोल, गायब मिले चिकित्सक
गढ़वा उपायुक्त की जांच में खुल गई रमकंडा में अस्पताल वयवस्था की पोल, गायब मिले चिकित्सक
