गढ़वा: उपायुक्त ने रंका प्रखंड कार्यालय में कृषि मेले का उद्घाटन किया, एक दर्जन किसान हुए पुरस्कृत

रंका: कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंधन अभिकरण गढ़वा के द्वारा प्रखंड कार्यालय परिसर में अनुमंडल स्तरीय कृषि मेला का आयोजन किया गया. इसका उद्घाटन उपायुक्त शेखर जमुआर, जिप उपाध्यक्ष सत्यनारायण यादव, प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष अहमद अली अंसारी ने दीप प्रज्वलित कर किया. इस अवसर पर उपायुक्त शेखर जमुआर ने कहा कि कृषि और उसका विकास को बढ़ावा देने के लिए कृषि मेला आयोजन किया गया है. ताकि किसान को कम उपज में उन्नत खेती कर अधिक पैसा कमा सके. उन्होंने कहा कि मिट्टी की उर्वरता खेती के लिए लाभदायक है. किसान ज्यादा से ज्यादा कंपोस्ट का उपयोग करें, उससे फसलों का उपज ज्यादा होता है. उपायुक्त ने कहा कि पहले दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान में हरित क्रांति लायी गयी. इससे वहां तेजी से कृषि का विकास हुआ. इधर अन्य राज्यों में बाद में हरित क्रांति लायी गयी. उन्होंने कहा कि समस्याएं बहुत है. किसान को सिर्फ सरकार के भरोसे नहीं रहना चाहिए. किसान स्वयं कमी को दूर कर सकते हैं. और अच्छी फसल उपज कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि कौन-सा बीज उन्नत है. इसका जानकारी लेकर खेतों में उपजाना चाहिए. इससे किसानों को आर्थिक स्थिति मजबूत होगी. उन्होंने कहा कि समय-समय पर सरकार किसानों के लिए बीज भेजती है. कौन – कौन सी बीज आ रही है. इसकी जानकारी किसानों को रखनी चाहिए. उन्होंने कहा कि गढ़वा में पानी का विकट समस्या है. एक साल में यह समस्या दूर हो जाएगी. अभी पाइप लाइन का काम चल रहा है. जल्द ही पाइपलाइन से बड़ी नदियां सोन व कोयल से तालाब, चेक डेम, डोभा में पानी पहुंचाया जाएगा. प्रदर्शनी में बेहतर उत्पादन करने वाले एक दर्जन किसानों को पुरस्कृत किया गया. इस मौके पर जिला कृषि पदाधिकारी शंकर प्रसाद, आत्मा गढ़वा के उपनिदेशक डॉ योगेंद्रनाथ सिंह, कृषि वैज्ञानिक डॉ अमरेश चंद्र पांडेय, जिला भूमि संरक्षण पदाधिकारी चंद्र किशोर प्रसाद, एनएफएसएम जितेंद्र उपाध्याय सहित पंचायत जनप्रतिनिधि उपस्थित थे.

Mukesh Tiwari
Author: Mukesh Tiwari

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

error: Content is protected !!