बड़गड़ – लोकसभा आम निर्वाचन को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह गढ़वा उपायुक्त शेखर जमुआर, पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार पांडेय ने स्विप कोषांग के द्वारा बड़गड़ प्रखंड के टेहरी पंचायत अंतर्गत पूर्व में घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्र रहे बुढ़ा पहाड़ पर स्थित झालूडेरा सीआरपीएफ कैंप तथा हेसातू गांव में आयोजित मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में उपस्थित होकर अगामी लोकसभा चुनाव में आम नागरिकों से बढ़ चढ़ कर मतदान प्रक्रिया में भाग लेने की अपील की. बड़गड़ दौरे के क्रम में शनिवार को उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक अपने प्रशासनिक महकमे के साथ स्वीप कोषांग के तत्वावधान में आयोजित जागो मतदाता जागो अभियान के तहत सर्व प्रथम बुढ़ा पहाड़ के झालूडेरा, तुरेर, तुमेरा के मतदाताओं से मिलकर उन्हें लोकसभा चुनाव में मतदान करने के प्रति जागरूक किया. जिसके पश्चात हेसातू गांव में आयोजित मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में भाग लिया. यहां जेएसएलपीएस की महिलाओं ने स्वागत गान गाकर एवं गुलदस्ता भेंट कर आगंतुक अतिथि के रूप में उपस्थित पदाधिकारियों का स्वागत किया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उपायुक्त शेखर जमुआर ने कहा कि आगामी 13 मई को लोकतंत्र के महापर्व में आप सभी मतदाता अवश्य भाग लें, सभी मतदाता अपने बूथ पर जाकर निर्भीक होकर बीना लोभ लालच के भयमुक्त होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करें. पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार पांडेय ने कहा कि लोकसभा चुनाव में शांतिपूर्ण मतदान प्रक्रिया को संपन्न कराने को लेकर गढ़वा पुलिस तथा सीआरपीएफ पुरी मुस्तैदी के साथ लगी हुई है. आप सभी मतदाता भय मुक्त होकर अपने-अपने बूथों पर जाकर वोट कर देश का भविष्य गढ़ने में अपनी सहभागिता निभाएं. कार्यक्रम का संचालन शिक्षक अजय कुमार मींज के द्वारा किया गया.

मतदाताओं ने गांव में हीं मतदान केंद्र बनाए जाने कि मांग की
बड़गड़ प्रखंड के सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्र टेहरी एवं मदगढ़ी च पंचायत के दर्जनों गांव के मतदाताओं ने मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में उपस्थित जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त शेखर जमुहार एवं जिले के पुलिस कप्तान दीपक कुमार पांडे के समक्ष अपनी मांग रखते हुए कहां की पूर्व में यह क्षेत्र पूरी तरह नक्सलियों का प्रभाव क्षेत्र हुआ करता था जिस कारण गांव में मतदान केंद्र नहीं बनाया गया था हम सबों को चुनाव के दौरान मतदान प्रक्रिया में शामिल होने के लिए लंबी दूरी तय कर मतदान केंद्र पर जाना पड़ता है वर्तमान में हमारा ग्रामीण क्षेत्र नक्सलियों के प्रभाव से मुक्त हो चुका है इस स्थिति में गांव में ही अगर मतदान केंद्र स्थापित कर दिया जाता तो गांव के बुजुर्ग, दिव्यांग सहित अन्य मतदाताओं को मतदान प्रक्रिया में शामिल होने में सहूलियत होती. गांव में मतदान केंद्र नहीं होने से बहुत सारे मतदाता अपने मताधिकार के प्रयोग से वंचित रह जाते हैं.

उपस्थित लोग रंका अनुमंडल पदाधिकारी रुद्र प्रताप, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रोहित रंजन सिंह, उपसमाहर्ता सह जिला स्वीप कोषांग पदाधिकारी प्रमेश कुशवाहा, जिला शिक्षा अधीक्षक आकाश कुमार, बड़गड़ बीडीओ अमित कुमार पासवान, अंचल पदाधिकारी राकेश भुषण सिंह, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर विजय किशोर रजक, बीईईओ रंभा चौबे, प्रभारी प्रधान सहायक उपेन्द्र कुमार, पंचायत सचिव विश्वनाथ राम, बीपीआरओ आरियल कच्छप, जेई उपेन्द्र कुमार रवि, रोजगार सेवक विजय कच्छप, उप मुखिया अख्तर अंसारी, वार्ड सदस्य पोकली देवी आदि सहित काफी संख्या में ग्रामीण महिला पुरूष एवं युवा मतदाता उपस्थित थें.

