गढ़वा: दाल-भात योजना का औचक निरीक्षण में बंद मिला केंद्र, एसडीओ ने किया खुलासा
रंका। गरीबों को 5 रुपये में भोजन कराने के नाम पर चल रही मुख्यमंत्री दाल-भात योजना में गड़बड़ी सामने आया है।

गुरुवार को उपायुक्त के आदेश पर रंका एसडीओ रूद्र प्रताप ने औचक निरीक्षण किया।

दोपहर 2:35 बजे जब वे प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित दाल-भात केंद्र पहुंचे, तो केंद्र पूरी तरह बंद मिला।

एसडीओ ने समूह की अध्यक्ष कुंती देवी और सचिव मीना देवी के घर जाकर जांच की।

एसडीओ रूद्र प्रताप ने कहा कि इस अनियमितता की पूरी रिपोर्ट उपायुक्त को भेजी जाएगी और आगे कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

ग्रामीणों का आरोप
गांव के मुखिया इजहार अंसारी ने बताया कि दाल-भात केंद्र का संचालन मनमाने ढंग से होता है

केंद्र की सचिव मीना देवी ने सफाई देते हुए कहा कि दाल, तेल और मसाला उन्हें स्वयं खरीदना पड़ता है।

निरीक्षण के दौरान एसडीओ के साथ सीओ शिवपूजन तिवारी भी मौजूद थे।


गढ़वा पलामू लातेहार की टॉप ख़बरें click here
