Garhwa Elephant News: गढ़वा में हाथियों के आतंक से परेशान है ग्रामीण, तीन घरों को तोड़ा, धरने पर बैठे ग्रामीण, पांच गांवों में वन विभाग ने जारी किया रेड अलर्ट

Garhwa Elephant News: गढ़वा में हाथियों के आतंक से परेशान है ग्रामीण, तीन घरों को तोड़ा, धरने पर बैठे ग्रामीण, पांच गांवों में वन विभाग ने जारी किया रेड अलर्ट

गढ़वा: ग़ढ़वा दक्षिणी वन क्षेत्र के चिनिया में  हाथियों ने बिलायतीखैर, खुरी और चपकली में जमकर उत्पात मचाया. इस दौरान हाथियों ने बिलौती खैर के मुखलाल पाल, नंदलाल पाल, व चपकली के मुनेश्वर मांझी के घरों को क्षतिग्रस्त कर अनाज खा गये. इस घटना के बाद पीड़ित लोग प्रखंड कार्यालय पहुंचकर धरना पर बैठ गये.

इन गांवों में वन विभाग का रेड अलर्ट

वन विभाग के रिपोर्ट के अनुसार आज रात चिनिया व भंडरिया के पांच गांवों के लिए वन विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया है. इनमें चपकली, डोल, बिलायतीखैर व भंडरिया के बिन्दा व भंडरिया गांव शामिल है. वन विभाग ने लोगों को रात में बचने और सावधान रहने की अपील की है.

सात लोगों को कुचलकर मार डाला है हाथियों का झुंड

आपको बता दें पिछले दिनों हुई मौत के बाद हाथियों से मौत की संख्या सात हो गयी. इसके पूर्व हाथियों के झुंड ने तीन महीने के अंदर छह लोगों की जान ले ली है। जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ से निकलकर दक्षिणी वन क्षेत्र के रमकंडा भंडरिया व चिनिया में आतंक मचा रहे हाथियों के झुंड ने तीन महीने के अंदर अब तक छह लोगों की जान ले चुका है. पिछले दिनों भंडरिया के बिजका में भालू ने एक ग्रामीण पर हमला कर उसे घायल कर चुका है।

Also Read: Garhwa Crime News: रंका की मुखिया ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, अस्पताल से दम तोड़ा

Also Read: Garhwa crime News: आजीवन कारावास की सजा भुगतेगा जेजेएमपी कमांडर टुनेश उरांव, इस कांड में गढ़वा कोर्ट ने सुनाई सजा

Mukesh Tiwari
Author: Mukesh Tiwari

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

error: Content is protected !!