गढ़वा में प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी जांच कर सकता है. चुकी गढ़वा जिले से भी एक मामले में शिकायत की गयी है.
क्लिक करें: आज झारखंड की 25 बड़ी खबरें
गढ़वा: राज्य में प्रवर्तन निदेशालय की ओर से विभिन्न मामलों की जांच व उस पर कार्रवाई चल रही है. लेकिन इधर गढ़वा में प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी जांच कर सकता है. चुकी गढ़वा जिले से भी एक मामले में शिकायत की गयी है.
इन्होंने I है शिकायत
दरअसल मेराल प्रखंड के ओखरगड़ा निवासी सत्य प्रकाश ने मेराल प्रखंड में पदस्थापित प्रधान सहायक सुनील कुमार के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने की शिकायत ईडी के क्षेत्रीय कार्यालय रांची से की है.
क्या है शिकायत पत्र में- पढ़े
ईडी को भेजे गये शिकायत पत्र में सत्यप्रकाश ने कहा गया है कि प्रधान सहायक सुनील कुमार समाहरणालय संवर्ग में लिपिक के पद पर वर्ष 2004 में योगदान दिया गया.
इन्होंने डंडई प्रखंड व जिला नजारत में 10 वर्षों तक पदस्थापित रहे. वहीं 13 वर्षों से मेराल में लगातार कार्यरत हैं. शिकायत पत्र में कहा गया है कि इन्होंने फर्जी कार्य व फर्जी बिल के माध्यम से बड़े पैमाने पर राशि की निकासी की है.
Jharkhand Weather News: click
वहीं अपने पद का दुरुपयोग कर 15वें वित्त के अभिलेख संधारण में दो हजार की वसूली के अलावे मनरेगा योजनाओं के एवज में दो प्रतिशत कमीशन लिया जाता है. कहा गया है कि मनरेगा के अभिलेख संधारण के समय फर्जी बिल के माध्यम से 15 से 20 लाख रुपये की निकासी की गयी है. वित्तीय वर्ष 2020-21 में कार्यालय सुंदरीकरण के लिये उपलब्ध कराए गए 20 लाख की भी निकासी कर ली गयी.
पलामु में आक्रोशित लोगों ने आठ वाहनों में लगाई आग
आय से अधिक अर्जित की गई संपति
कहा गया है कि इसी तरह से अधिक आय अर्जित कर इनके द्वारा कई जगहों पर संपति अर्जित की गयी है. वहीं राजनैतिक पकड़ होने के कारण न तो कभी इन मामलों की जांच हुई, और न ही मेराल से इनका तबादला किया गया.
click Here: झारखंड का एक गांव- जहां लड़कियों को उठा ले जाते थे नक्सली
