गढ़वा: गढ़वा पुलिस को मिली सफलता, रमकंडा में देशी कट्टा के साथ पांच चोर गिरफ्तार, भेजे गए जेल  

गढ़वा: गढ़वा पुलिस को मिली सफलता, रमकंडा में देशी कट्टा के साथ पांच चोर गिरफ्तार, भेजे गए जेल

रमकंडा: गुरूवार को गढ़वा पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. रमकंडा पुलिस ने मोटर चोरी की घटना का उद्भेदन करते हुए देशी कट्टा के साथ पांच चोरो को गिरफ्तार किया है. वहीँ इनकी निशानदेही पर आठ मोटर बरामद किया गया है. गिरफ्तार अभियुक्तों में रमकंडा प्रखंड मुख्यालय के उपर टोला निवासी बाबूलाल मोची के 20 वर्षीय पुत्र अन्ग्रेस कुमार, उमेश राम के पुत्र देवनाथ कुमार, स्व सुदामा मोची के पुत्र रामबली कुमार, कृष्णा राम के 18 वर्षीय पुत्र अमरेश कुमार व गणेश राम के 25 वर्षीय पुत्र वीरेंदर कुमार, के नाम शामिल है.

गिरफ्तार अभियुक्तों के साथ प्रेसवार्ता करते डीएसपी रोहित रंजन सिंह

रमकंडा थाना में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान रंका अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रोहित रंजन सिंह ने बताया की बुधवार को रमकंडा निवासी रहमत अली की शिकायत पर रमकंडा थाने में काण्ड संख्या 12/25 के तहत मोटर चोरी की प्राथमिकी दर्ज की गई. बताया गया की एसडीपीओ  श्री सिंह के नेतृत्व में गठित छापेमारी टीम ने इस कांड का उद्भेदन कर दिया. वहीँ पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. बताया की इनके निशानदेही पर आठ पिस मोटर पम्प, संतोष यादव के घर के पास चोरी किये गए 50 किलो लोहे का सरिया व एक बोरी चावल बरामद किया गया. वहीँ अभियुक्त अमरेस कुमार के पास से एक देशी कट्टा भी बरामद किया गया. पुलिस ने इस मामले में आर्म्स एक्ट के तहत काण्ड संख्या 13/25 के तहत प्राथमिकी दर्ज की है.

अभियुक्त अमरेश के पास से बरामद देशी कट्टा

इन अभियुक्तों ने स्कूल से चुराया था मध्याहन भोजन का चावल

प्रेसवार्ता के दौरान एसडीपीओ श्री सिंह ने बताया की पूछताछ में इन आरोपियों ने पिछले दिनों रमकंडा प्रखंड मुख्यालय के उपरटोला स्थित नव प्राथमिक विधालय से मध्याहन भोजन का चावल चोरी किये जाने की बात स्वीकारी है. आपको बता दें इस विधालय से स्टोर रूम का ताला तोडकर पिछले दिनों तिन बोरी चावल की चोरी कर ली गई थी.

अभियुक्तों के निशानदेही पर बरामद आठ मोटर

रमकंडा थाना प्रभारी ने भूमिका निभाई

जानकारी के अनुसार रमकंडा थाना प्रभारी सुरेंद्र सिंह कुंटिया को पिछले कई दिनों से इस क्षेत्र में मोटर चोरी की घटना होने की जानकारी मिल रही थी. जिसके बाद पुलिस इसके पीछे चोरों के गिरोह का पता लगाने में जुटी थी. प्रेसवार्ता में पुलिस ने बताया की इसी बिच बुधवार को फिर मोटर चोरी होने की शिकायत के बाद पुलिस ने गुप्त सुचना पर इन घटनाओं में शामिल आरोपियों की पहचान की गई. वहीँ सभी आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हाथ लगी.

छापेमारी टीम में ये थे शामिल

पुलिस ने बताया की छापेमारी टीम में रंका अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रोहित रंजन सिंह, रमकंडा थाना प्रभारी सुरेंद्र सिंह कुंटिया के अलावे पुअनि रवि कुमार पटेल, सतीश कुमार राम, सअनि सुरेंद्र कुमार व पुलिस के जवान शामिल थे.

इसे भी पढ़े: विभागीय लापरवाही से परेशान ग्राम सभा का फरमान, अब राशन नहीं लेंगे बरवा के ग्रामीण 

देखें वीडियो: आज गढ़वा जिले की 10 बड़ी ख़बरें, फटाफट 

Mukesh Tiwari
Author: Mukesh Tiwari

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

error: Content is protected !!