गढ़वा: मईयां सम्मान योजना के लाभुकों के खाते में पहुँची सितंबर माह की ₹2500 राशि, अब दीवाली और छठ मनेगा खुशियों के साथ

गढ़वा: मईयां सम्मान योजना के लाभुकों के खाते में पहुँची सितंबर माह की ₹2500 राशि, अब दीवाली और छठ मनेगा खुशियों के साथ

गढ़वा: त्योहारों के इस मौसम में मईयां सम्मान योजना के लाभुकों के लिए एक बड़ी राहत भरी खबर आई है। गढ़वा जिले के करीब 2.20 लाख लाभुकों के खाते में सितंबर महीने की ₹2500 की राशि भेज दी गई है। इस तरह अब लाभुक दीवाली और छठ जैसे बड़े पर्वों को खुशियों के साथ मना सकेंगे।

त्योहार से पहले मिली खुशखबरी

जानकारी के अनुसार, राज्य सरकार द्वारा मंगलवार से लाभुकों के खातों में राशि भेजना शुरू कर दिया गया है। कई पात्र परिवारों को उनके बैंक खातों में राशि पहुँच भी चुकी है, जबकि बाकी लाभुकों को अगले एक से दो दिनों में भुगतान प्राप्त हो जाएगा।

गढ़वा: पिता ने की बेटी और नवजात शिशु की हत्या, दोनों के शव फुलवरिया नदी किनारे दफन, पुलिस ने बरामद किया

सरकार ने निभाया वादा

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सरकार ने पहले ही निर्देश दिया था कि दीवाली से पूर्व सितंबर माह का भुगतान लाभुकों को कर दिया जाए, ताकि वे त्योहारों की तैयारियाँ बिना किसी आर्थिक चिंता के कर सकें।

आपको बता दें इससे पहले 15 सितंबर को जुलाई महीने की राशि लाभुकों को मिली थी। 20 सितंबर को अगस्त महीने की ₹2500 राशि भेजी गई थी। अब तीसरे क्रम में सितंबर महीने की राशि भी जारी कर दी गई है।

गढ़वा में 2765 क्विंटल अनाज गबन मामला: जनसेवक दीपक कुमार चंचल से 94 लाख रुपये की होगी वसूली

क्या है मईयां सम्मान योजना

मियाँ सम्मान योजना राज्य सरकार की एक महत्वाकांक्षी पहल है, जिसके तहत ग्रामीण और शहरी गरीब परिवारों को आर्थिक सहायता के रूप में हर महीने ₹2500 दिए जाते हैं।

इसका उद्देश्य गरीब परिवारों की आर्थिक स्थिति सुदृढ़ करना और उन्हें आत्मनिर्भरता की दिशा में आगे बढ़ाना है।

स्थानीय प्रतिक्रिया

गढ़वा जिले के कई लाभुकों ने बताया कि यह राशि त्योहारों से पहले मिलने से घरों में खुशी का माहौल है।

कई परिवारों ने कहा त्योहार से पहले यह पैसा हमारे लिए किसी वरदान से कम नहीं है। अब हम दीवाली और छठ की तैयारियाँ आराम से कर सकेंगे।

Mukesh Tiwari
Author: Mukesh Tiwari

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

error: Content is protected !!