गढ़वा: मुखिया की कार पेड़ से टकराई, पत्नी, बेटा,भाई व मुखिया!
भंडरिया(संतोष वर्मा): भंडरिया-गोदरमाना मुख्य मार्ग में भंडरिया वन विभाग (डिपु)के समीप रविवार को हुई कार दुर्घटना में
भंडरिया पंचायत के मुखिया विनय सिंह सहित चार लोग गंभीर रूप घायल हो गया.घायलवस्था में सभी को इलाज के ग्रामीण एवं पुलिस प्रशासन के सहयोग से भंडरिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भंडरिया में भर्ती कराया गया.
जहाँ प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर विजय किशोर रजक के द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर ईलाज के लिए 108 एम्बुलेंस के सहारे मेदनींनगर रेफर कर दिया गया है.घायलों में भंडरिया पंचायत मुखिया विनय सिंह (44) अलावे पत्नी अनीता देवी(40), पुत्र राजू सिंह (14)एवं बड़े भाई ईश्वरी सिंह (50)वर्ष का नाम शामिल है.

घटना के संबंध में बताया गया कि मुखिया अपने निजी वैगनआर कार से अपने घर नौका से सुबह मेदिनीनगर नया ट्रैक्टर खरीदने मेदिनी नगर अपने परिवार के साथ गए थे .जहां से ट्रैक्टर ख़रीदकर वापस भंडरिया के अपने गांव नौका लौट रहे थे.
इसे भी पढ़े: चैनपुर रमकंडा रोड में बस ने बाइक सवार को मारी टक्कर, मौत
इसी बीच डिपु के समीप ड्राइव कर रहे मुखिया को अचानक नींद के झपकी आने से बाद कार अनियंत्रित होकर एक पेड़ से जोरदार जा टकराई.जिसके बाद चारों लोग घायल हो गए.फ़िलहाल घायलों की स्थित गंभीर बनी हुई है.
Also Read: लोटो गांव में सड़क हादसा, एक कि मौत पांच घायल
VIDEO: एक क्लिक पर झारखंड की बड़ी खबरें-फटाफट
