गढ़वा: नेहरू युवा केंद्र गढ़वा के द्वारा जिले के विभिन्न प्रखण्ड में जारी सड़क सुरक्षा सप्ताह जागरूकता अभियान कार्यक्रम का समापन गुरुवार को किया गया. इस अवसर पर स्वयं सेवकों के द्वारा नेहरु युवा केन्द्र कार्यालय से रैली का आयोजन किया. रैली साहिजना रोड,सब्जी बाजार, रंका मोड़, शहर थाना रोड होते हुए चिनिया मोड़,पुलिस लाइन रोड का भ्रमण किया. इस दौरान सड़क पर चलने वाले आम जनता को सड़क पर चलने के लिए सड़क सुरक्षा के नियम के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दिया. इस दौरान बिना हेलमेट पहन कर वाहन चला रहे दो पहिया वाहन चालकों को रोक कर हेलमेट पहनने के लिए प्रेरित किया. वहीं चार पहिया वाहन चालकों को सेफ्टी बेल्ट लगाकर ही चलने की बात कही. वहीं ऑटो चालकों को सीमित सीट से अधिक सवारी नही बैठने की अपील की गई. वही इस संबधीत पंपलेटों का भी वितरण कर लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करने काम किया. इस दौरान कार्यक्रम के समापन के अवसर पर नेहरू युवा केंद्र कार्यालय में सभी स्वयं सेवक को नेहरू वुया केंद्र के लेखापाल सह कार्यक्रम पर्यवेक्षक चार्ल्स बोदरा ने सभी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान में सप्ताह भर विभिन्न क्षेत्रों में जागरूता अभियान चलाने के प्रति आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद दिया. इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक खुशबू कुमारी, सूफिया खातून, रानी कुमारी, रीतु कुमारी, बबिता भारती, साकेत कुमार, रिमझिम कुमारी, सोनू कुमार, अरुण कुमार, आदित्य कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित थे.

