Garhwa News: सुसाइड कर चुके युवक को मदगड़ी हिंसा में बना दिया आरोपी, अनुसंधान में लापरवाही के मामले में निलंबित हो गये थाना प्रभारी

Garhwa News: सुसाइड कर चुके युवक को मदगड़ी हिंसा में बना दिया आरोपी, अनुसंधान में लापरवाही के मामले में निलंबित हो गये थाना प्रभारी

मुकेश तिवारी/संतोष वर्मा, रमकंडा/भंडरिया

गढ़वा: भंडरिया के मदगड़ी गांव में दुर्गा पूजा मूर्ति विसर्जन में हुई हिंसा के मामलों पर पुलिस ने सुसाइड कर चुके युवक को भी इस कांड का आरोपी बना दिया. जबकि उक्त युवक दो साल पहले ही आत्महत्या कर चुका है. इस मामले में अनुसंधान में लापरवाही के मामलों को लेकर भंडरिया के निवर्तमान थाना प्रभारी आशीष जायसवाल पर कार्रवाई हुई है. उन्हें निलंबित कर दिया गया है. उल्लेखनीय है कि भंडरिया के प्रमोद केशरी के पुत्र अनूप केशरी करीब दो साल पहले आत्महत्या कर चुका है. रिपोर्ट के अनुसार भंडरिया के मदगड़ी में हुई हिंसा में 52 नामजद व 1000 अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज हुई थी.

फुटेज के आधार पर अज्ञात की पहचान कर बनाया आरोपी

रिपोर्ट के अनुसार घटना के बाद पुलिस ने गुप्तचर व वीडियो फुटेज को खंगाल कर पांच आरोपियों की पहचान की. इसमें मदगड़ी के जय महतो, मरदा के नितेश केशरी, बघवार के देवसागर सिंह, भंडरिया के विपिन मिश्रा के अलावे भंडरिया निवासी प्रमोद केशरी के पुत्र अनूप केशरी की पहचान कर इन्हें अप्राथमिक अभियुक्त बनाया. लेकिन अनूप की मौत दो साल पहले हो चुकी है.

अब तक दो आरोपियों की हुई है गिरफ्तारी, नामजद आरोपियों को मिली जमानत

इधर इस मामले में भंडरिया पुलिस की ओर से गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजे गए नामजद अभियुक्त अशोक कुमार गुप्ता को न्यायलय ने जमानत दी है. वहीं अप्राथमिक अभियुक्त नितेश केशरी को पुलिस ने पिछले दिनों गिरफ्तार कर जेल भेजा है. इधर इस मामले में पुलिस की ओर से बनाये गए नामजद 52 आरोपियों को न्यायलय ने जमानत दे दी है.

थाना प्रभारी को निलंबित किया गया है: एसपी

इस संबंध में पूछे जाने पर गढ़वा पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार पांडेय ने कहा कि अनुसंधान में लापरवाही के मामले पर थाना प्रभारी को निलंबित कर दिया गया है.

 

Also Read: गढ़वा में पहली बार क्रेन से उठाकर इस पुल की होगी मरम्मत

Mukesh Tiwari
Author: Mukesh Tiwari

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

error: Content is protected !!