गढ़वा: गढ़वा एसपी की अनुशंसा पर डीसी ने 35 लोगों का शस्त्र लाइसेंस किया रद्द, हथियार जप्त करने का निर्देश

35 आर्म्स लाइसेंस धारियों का लाइसेंस डीसी ने रद्द कर दिया।
https://youtu.be/CV94MmbB1TIhttps://youtu.be/CV94MmbB1TI

गढ़वा जिले में 16 मार्च 2024 से आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद डीसी के निर्देशों की अवहेलना करने वाले 35 आर्म्स लाइसेंस धारियों का लाइसेंस डीसी ने रद्द कर दिया. आपको बता दें गढ़वा जिले में लाइसेंसधारियों को थाना अथवा गन हाउस में लाइसेंसी आर्म्स जमा करने का निर्देश दिया गया था. आर्म्स रूल 2016 का उल्लंघन के तहत पुलिस अधीक्षक गढ़वा दीपक कुमार पांडे द्वारा ऐसे अनुज्ञप्ति धारी का शस्त्र अनुज्ञप्ति रद्द करने की अनुशंसा की थी. इसके आलोक में डीसी शेखर जमुआर ने यह कार्रवाई की.

इनके हथियार जप्त करने का निर्देश
इनमें मुख्य रूप से सुनील कुमार उपाध्याय, विनय पांडे, गोपाल कृष्ण चौबे, प्रदीप कुमार महतो, मोहम्मद रशिद खान, नागेंद्र प्रसाद केसरी, संजय कुमार उपाध्याय, जयप्रकाश गुप्ता, कामेश्वर विश्वकर्मा, केश्वर तिवारी, नागेन्द्र नाथ धर दुबे, जय किशोर शुक्ला, राजेश्वर तिवारी, द्वारिका प्रसाद केसरी, प्रभाकर चौबे, अनीता देवी, डॉ जितेंद्र सिहां, मोहम्मद शरीफ, रंगनाथ पांडे, चंद्रशेखर प्रसाद मेहता, सुनील पांडे, बलेंद्र कुमार सिंह, जयराम महतो, राम विनय सिंह, राजेश्वर प्रसाद सिंह, नीलम प्रताप देव, राजमणि प्रताप देव, सुरेंद्र कुमार जायसवाल, सूरजमणी सिंह, कंचन मणी सिंह, अनिरुद्ध पांडे, अजय कुमार चंद्रवंशी, बाबूराम शुभग सिंह, गिरिवर पांडे, मोहम्मद असलम अंसारी का नाम शामिल है.

