भंडरिया(संतोष वर्मा):भंडरिया- परो मुख्य मार्ग में नगनाहा गांव के गुरुजान डोढ़ा के पास सोमवार को हुई मोटरसाइकिल दुर्घटना में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए है.घायलावस्था में घायलों को ईलाज के लिए ग्रामीणो की मदद से 108 एम्बुलेंस के सहारे भंडरिया अस्पताल में भर्ती कराया गया.

अस्पताल ले जाते हुए ग्रामीण
गुरजान ढोंढा के पास पेड़ से टकराई बाइक
घटना के बाद प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर ईलाज के लिए मेदिनीनगर रेफर कर दिया गया.घायलों की पहचान भंडरिया थाना क्षेत्र के नागनाहा गांव निवासी जग दयाल सिंह के पुत्र हरभजन सिंह एवं प्रहलाद सिंह के पुत्र जितेंद्र सिंह के रूप में हुई है.

नशे में धुत थे बाइक पर बैठे लोग
घटना के संबंध में बताया जाता है कि हरभजन सिंह अपने बाइक से परो गांव घूमने गया था.इसी बीच घर लौटने के दौरान मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर गुरुजान डोढ़ा के पास एक पेड़ से टकराकर दुर्घटना ग्रस्त हो गई.जिसके बाद दोनों लोग गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए.बाइक चालक शराब के नशे में धुत था.

