Garhwa News: रात के अंधेरे में अवैध बालू का कारोबार, केरवा के रास्ते रोज रात रमकंडा पहुंच रहा अवैध बालू
रमकंडा: बालू के अवैध उत्खनन व इसके परिवहन पर प्रशासनिक अधिकारियों की ओर से कार्रवाई के बावजूद रमकंडा में बालू का अवैध कारोबार थमने का नाम नही ले रहा है.
वहीं इन दिनों रात के अंधेरे में अवैध बालू का कारोबार बेख़ौफ़ रूप से चल रहा है. मंगलवार की रात इसकी बानगी देखने को मिली. जहां हाठु नदी से उत्खनन किये गये अवैध बालू और विभिन्न क्षेत्रों में डंप किये गये अवैध बालू रमकंडा प्रखंड मुख्यालय के बिचला टोला पहुंचा. बताया गया कि केरवा के रास्ते यहां बालू लाया जा रहा है. वहीं इसे रात में मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बन रहे हरिजन टोला से शिव मंदिर होते हुए महुआधाम तक बनने वाली सड़क में पहुंचाया जा रहा है.
डंप बालू को ऊंचे दामों पर बेच रहे माफिया
उल्लेखनीय है कि रमकंडा प्रखंड क्षेत्र की विभिन्न नदियों से उत्खनन कर डंप किये अवैध बालू को ऊंचे दामों पर माफिया इन दिनों बेच रहे हैं. वहीं निर्माण योजनाओं में पहुंचा रहे हैं. बताया जाता है कि पिछले दिनों पुलिस प्रशासन की सख्ती के बाद से भंडरिया के कुरुन गांव स्थित सपही नदी से बालू का अवैध उत्खनन बन्द है. ऐसे में इन दिनों डंप बालू को ऊंचे दामों पर बेचा जा रहा है.
जिला स्तरीय टास्क फोर्स का गठन
उल्लेखनीय है कि नदियों से बालू के अवैध खनन व इसके परिवहन के मामलों पर कार्रवाई को लेकर जिला स्तरीय टॉस्क फोर्स का गठन किया गया है. इस मामले में गढ़वा डीसी की ओर से प्रत्येक माह जिला स्तरीय टॉस्क फोर्स की बैठक भी होती है. बैठक में अवैध खनन, परिवहन और बालू के अवैध भंडारण पर कार्रवाई की बात होती है. लेकिन इसका किर्यान्वयन धरातल पर नही होता दिख रहा है.
Also Read: प्रभार लेते ही एक्शन में नए थाना प्रभारी, सपही नदी से अवैध बालू ढुलाई बंद
