Garhwa News: लाइन हाजिर हो गए भंडरिया दरोगा, प्रभार लेते ही एक्शन में नए थाना प्रभारी, सपही से अवैध बालू ढुलाई बंद, रात में पाट मोड़ से वापस लौट गया दर्जनों ट्रैक्टर
गढ़वा: भंडरिया के थाना प्रभारी आशीष जायसवाल का परफॉर्मेंस बेहतर नही होने के मामलों पर लाइन हाजिर होने के बाद प्रभार लेते ही भंडरिया थाना प्रभारी किशोर कुमार एक्शन मोड में आ गये. वहीं भंडरिया के कुरुन गांव स्थित सपही नदी से चल रहे बालू के अवैध उत्खनन व इसके परिवहन पर लगाम लगना शुरू हो गया. थाना प्रभारी के एक्शन मोड में आते ही बालू के अवैध कारोबार में लगे दर्जनों ट्रैक्टर बीती रात पाट मोड़ से ही वापस रमकंडा लौट गये. इस तरह प्रभार लेते ही उनके एक्शन मोड में आने की चर्चा रमकंडा के चौक चौराहों पर हो रही है. चर्चा हो रही है कि सपही से अवैध बालू की ढुलाई के मामलों पर कार्रवाई होने की खबर पर बालू माफियाओं ने रात में बगैर बालू का उत्खनन किये बैरंग वापस लौट गये. इसके बाद से बालू का उठाव दो दिनों से बन्द है.
रात भर सपही से रमकंडा क्षेत्र में पहुंचता है बालू, हाठु व पपरा नदी से उत्खनन जारी
उल्लेखनीय है कि सपही नदी से अवैध बालू का उत्खनन रात भर होता है. वहीं दर्जनों ट्रैक्टर इस उत्खनन बालू को लेकर रमकंडा के विभिन्न क्षेत्रों में 3500 से लेकर 4000 रुपये प्रति ट्रिप पहुंचाते हैं.
इसके अलावे रमकंडा प्रखंड के चेटे गांव स्थित हाठु नदी व बलिगढ़ के तेतरडीह व पपरा नदी से रात भर बालू का उत्खनन कर इसे डंप किया जा रहा है. जिसे बालू माफिया टेढ़ाकहुआ व कुशवार की योजनाओं में पहुंचा रहे हैं. इसके साथ ही रामगढ़ के हुटार स्थित कोयल नदी से भी अवैध बालू रमकंडा व रकसी पहुंच रहा है.
