Garhwa News: मिट्टियुक्त बालू से बगैर जेई के जासोबार गांव में पिलर ढलाई की थी तैयारी, ग्रामीणों ने रोक दिया काम, हाठु नदी पर बन रहा है पुल
नितेश तिवारी, रमकंडा
रमकंडा: ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल गढ़वा की ओर से जासोबार, बाहाहारा गांव के बीच हाठु नदी पर बन रहे पुल निर्माण में गड़बड़ी का आरोप है। निर्माण कार्य में कनीय अभियंता सुदीप कुमार की अनुपस्थिति में मिट्टियुक्त बालू व मानक के विपरीत पिलर की ढलाई होने की जानकारी के बाद ग्रामीणो ने निर्माण कार्य को बंद करा दिया. वहीं विभागीय अधिकारियों से निर्माण सामग्रियों की गुणवत्ता की जांच के बाद ही काम शुरू करने की चेतावनी दी.
हाठु नदी से अवैध बालू और पत्थर निकल रहा ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि निर्माण स्थल पर मिट्टियुक्त बालू से पुल के पिलर व आरसीसी की ढलाई किये जाने की तैयारी थी. बताया कि पिलर के गड्ढे की खुदाई भी मानक के अनुरूप नही है। वहीं संवेदक हाठु नदी से अवैध बालू और पत्थर का उत्खनन करा रहा है. इससे सरकार को राजस्व की क्षति हो रही है.
ग्रामीण बताते हैं कि निर्माण कार्य मे टाटा कंपनी का छड़ की जगह दूसरे कंपनी का छड़ का उपयोग किया जा रहा है. यह सब कनीय अभियंता सुदीप कुमार व संवेदक विंध्यवासिनी कंट्रक्शन की मिलीभगत से हो रहा है। लेकिन यहां निर्माण कार्य मे गड़बड़ी नही होने दिया जाएगा.
हरहे पुल जैसी स्थिति करना चाहते हैं जेई
ग्रामीणों ने बताया कि रमकंडा के हरहे गांव में हाठु नदी पर बना पुल जेई सुदीप कुमार की लापरवाही से अनियमितता की भेंट चढ़ चुका है. वहीं निर्माण के पांच महीना बाद ही पुल का स्लैब धंस गया.
इसके अलावे पुल के बैरिकोट में दरार पड़ चुकी है. आरोप लगाया कि इसी तरह जासोबार गांव के हाठु नदी पर बन रहे पुल में भी जेई सुदीप लापरवाही बरत रहे हैं. ऐसे में हरहे वाली पुल जैसी स्थिति यहां भी हो जायेगी. लेकिन यहां के ग्रामीण ऐसा नही होने देंगे. कनीय अभियंता व संबंधित अधिकारी निर्माण सामग्रियों की जांच कर मानक के अनुरूप काम करायें. नही तो निर्माण कार्य बाधित रहेगा.
मानक के अनुरूप है निर्माण सामग्री: जेई
इधर इस पूरे मामले पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कनीय अभियंता सुदीप कुमार ने कहा है एक दिन पहले ही निर्माण स्थल पर पहुंचकर सामग्रियों की जांच की गयी है. जो मानक के अनुरूप सही है. हालांकि ग्रामीणों के आरोप के बाद भी इसकी पुनः जांच की जायेगी. अगर गड़बड़ सामग्री होगी तो उसे बदला जायेगा
Also Read: पहले माता पिता चल बसे, फिर बड़ी बहन ने छोड़ा, अब दो नाबालिग बहने भिक्षा मांगने पर मजबूर
