Garhwa News: रंका एसडीओ पहुंचे रमकंडा, पंचायत भवन में घंटों बैठकर की अभिलेखों की जांच, इन डोभा, पशु शेड का हुआ निरीक्षण

Garhwa News: रंका एसडीओ पहुंचे रमकंडा, पंचायत भवन में घंटों बैठकर की अभिलेखों की जांच, इन डोभा, पशु शेड का हुआ निरीक्षण

रमकंडा: रमकंडा प्रखंड में संचालित मनरेगा की विभिन्न योजनाओं में मापी पुस्तिका के आधार पर ही भुगतान हुआ है. वहीं भुगतान से पहले अब कनीय अभियंता व सहायक अभियंता के पास मापी पुस्तिका पहुंचने लगा है. वहीं कई योजनाओं की मापी पुस्तिका संधारण के लिये कनीय अभियंता के पास उपलब्ध है.

इसकी पुष्टि बुधवार को रंका अनुमंडल पदाधिकारी रुद्र प्रताप की ओर से किये जांच में हुआ है. ऐसे में जेई और एई की शिकायत गलत निकली. उल्लेखनीय है कि मनरेगा के कनीय अभियंता अरविंद कुमार व सहायक अभियंता संजय कुमार दास की ओर से पिछले दिनों मनरेगा योजनाओं में बगैर मापी पुस्तिका के भुगतान होने की शिकायत बीडीओ से की गयी थी. वहीं इसके आलोक में बीडीओ संजय कोनगड़ी ने सभी मुखिया, पंचायत सचिव व रोजगार सेवकों बगैर मापी पुस्तिका के भुगतान नही करने का निर्देश दिया था.

मामला सामने आने के बाद गढ़वा उपायुक्त शेखर जमुआर ने इस मामले पर संज्ञान लेते हुए रंका एसडीओ श्री प्रताप को जांच का आदेश दिया. इसके बाद एसडीओ बुधवार को रमकंडा में इस मामले की जांच करने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने हरहे पंचायत के कसमार गांव में संचालित डोभा, हरहे में पशु शेड व अन्य योजनाओं की स्थलीय जांच की. जहां तकनीकी रूप से थोड़ी कमी देखकर जेई व एइ को कड़ी फटकार लगायी. इसके साथ ही उन्होंने हरहे पंचायत भवन में घंटों बैठकर मनरेगा योजनाओं की अभिलेखीय जांच की. जांच के बाद उन्होंने बताया कि कुछ अभिलेख में संधारित मापी पुस्तिका मिला है. वहीं इसी के आधार पर भुगतान पाया गया. इसके अलावे कुछ योजनाओं का मापी पुस्तिका जेई की ओर से संधारित की जा रही है. कहा कि मापी पुस्तिका का ऑनलाइन संधारण का काम भी पूरा कर दिया गया है.

ये थे उपस्थित: निरीक्षण के दौरान बीडीओ संजय कोनगड़ी, अंचल अधिकारी अनिल रविदास, बीपीओ सुनील कुमार, पंचायत सचिव रवि टोपनो, मुखिया श्रवण प्रसाद, कनीय अभियंता अरविंद कुमार, सहायक अभियंता संजय कुमार दास, रोजगार सेवक उदय राम समेत समेत अन्य लोग मौजूद थे.

अबुआ आवास समेत अन्य योजनाओं में तेजी लाने का निर्देश

योजनाओं की स्थलीय जांच से पूर्व रमकंडा प्रखंड कार्यालय पहुंचे एसडीओ श्री प्रताप ने बीडीओ, सीओ व प्रखंड कर्मियों के साथ समीक्षा बैठक की. बैठक के दौरान अबुआ आवास, पीएम जनवन योजना, पंचायती राज, मनरेगा, राशन, पेंशन, जन्म, मृत्यु प्रमाण पत्र, म्यूटेशन समेत अन्य कार्यों की समीक्षा की. वहीं अधिकारियों को सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर उतारने में तेजी लाने का निर्देश दिया है. एसडीओ ने बताया कि कुछ कायों की गति धीमी है. जिसमें तेजी लाने का निर्देश बीडीओ, सीओ को दिया गया है.

Also Read: एक महिला ने मुखिया पर लगाया छेड़खानी का आरोप, थाने में प्राथमिकी दर्ज

Also Read: नही थम रहा अवैध बालू का कारोबार, केरवा के रास्ते रात में रमकंडा पहुंच रहा अवैध बालू

Mukesh Tiwari
Author: Mukesh Tiwari

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

error: Content is protected !!