रंका: सोमवार की रात तेज आंधी से एक पेड़ गिर जाने से चार बिजली के पोल टूट कर गिर गया. इससे कंचनपुर, रबदा, डाले, खुरा, रंकाखुर्द, लुकुमबार गांव 12 घंटा अंधेरे में रहा.

कहीं गिरा पेड़, तो टूट गया बिजली पोल
वहीं पेड़ गिरने से भोला ठाकुर के दुकान के छत का कराकट गिरकर टूट गया. बिजली कर्मी रामरौशन गुप्ता ने बताया कि सोमवार की रात तेज आंधी तुफान से पेड़ गिर जाने से 11 हजार हाई वोल्टेज तार सहित चार पोल टूट कर गिर गया. पेड़ हटाकर नया पोल खड़ा करने का काम तेजी से चल रहा है. 12 घंटा के अंदर बिजली चालू कर दिया जाएगा.
फोटो

यहां हुई झमाझम बारिश और ओलावृष्टि- देखें वीडियो
बड़गड़: मौसम का बदला मिजाज, लोगों को मिला गर्मी से राहत. बड़गड़ प्रखंड मुख्यालय सहित आस पास के ग्रामीण क्षेत्रों में मौसम ने अचानक करवट ली. मंगलवार को दोपहर में ओलावृष्टि के साथ हुए तेज बारिश के कारण प्रखंड क्षेत्र तपती धूप एवं भिषण गर्मी से लोगों को राहत मिली है. हालांकि खेतों में लगे तथा खेत खलिहानों में रखें गेहूं, अरहर के फसल को नुकसान होने की संभावना है. साथ ही महुआ एवं आम को भी नुकसान हुआ है.

